Connect with us

RATLAM

रहवासियों की पीड़ा, आप ही बताओ कैसे पीएं यह गंदा पानी

Published

on

रहवासियों की पीड़ा, आप ही बताओ कैसे पीएं यह गंदा पानी

रतलाम. शहर के तेजानगर के रहवासियों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। नलों से जो पानी सप्लाई हो रहा है वह साफ होना चाहिए लेकिन तेजानगर कालोनी में जो पानी नलों से सप्लाई किया जा रहा है वह मटमैला और गंदा पानी है जो पीने लायक नहीं है। रहवासियों के अनुसार सुबह के समय हुए पानी सप्लाई से जो पानी बर्तनों में भरा गया वह ममटमैला होने के साथ ही बदबूदार होने से पहले कुछ समझ नहीं पाए लेकिन बाद में भी नलों से ऐसा ही पानी आया जो किसी भी उपयोग में नहीं लिया जा सकता है।

सीवरेज का तो नहीं मिल रहा
तेजानगर ब्लाक नंबर दो के रहवासी मुकेश सोनी के अनुसार यह पानी ऐसा आ रहा है जैसे पेयजल पाइप लाइन से सीवरेज की लाइन कनेक्ट हो गई और उसका गंदा पानी नलों में आ रहा है। नलों से आ रहा यह पानी गंदा होने के साथ ही बदबूदार भी है। इससे निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि सीवरेज की लाइन से निकला गंदा पानी कहीं न कहीं पेयजल पाइप लाइन के लीकेज से अंदर प्रवेश करके नलों में आ रहा है। पानी का उपयोग पीने तो ठीक घर के कामों में भी वापरने में नहीं ले सकते हैं।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!