Connect with us

RATLAM

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में 45 वीं ध्वजारोहण की वर्षगांठ ध्वजा फहरा कर मनायी

Published

on

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में45 वीं ध्वजारोहण की वर्षगांठ ध्वजा फहरा कर मनायी

राजगढ़ (धार) 03 फरवरी 2023 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., वरिष्ठ साध्वी श्री सदगुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में तीर्थ पर 45 वीं ध्वजारोहण की वर्षगांठ मनायी गई । तीर्थ पर शत्रुंजयावतार प्रभु श्री आदिनाथ भगवान, श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ भगवान, श्री चिंतामणी पाश्र्वनाथ भगवान सहित समस्त जिन बिम्ब व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. सहित समस्त गुरु समाधि मंदिरों पर एवं इन्दौर अहमदाबाद हाईवे स्थित जय तलहटी पर प्रभु श्री आदिनाथ भगवान सहित जिन मंदिर गुरु मंदिर में नूतन ध्वजा फहराई गई । इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के ट्रस्टी मांगीलाल पावेचा, संजय सराफ, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन, राजगढ़ श्रीसंघ से सेवन्तीलाल मोदी, महेन्द्र मोदी, राजेन्द्र खजांची, अनिल खजांची, अरविंद जैन सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजसेवी समाजजन उपस्थित थे । ध्वजा के पश्चात् सत्तरभेदी पूजा का आयोजन रखा गया । ध्वजा व पूजा में विधिकारक हसमुख जैन द्वारा विधि विधान सम्पन्न कराया गया । ध्वजारोहण के पश्चात् स्थायी स्वामीवात्सल्य का लाभ श्री मथुरालाल घेवरमल अमृतलाल मोदी परिवार राजगढ़ द्वारा लिया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!