Connect with us

RATLAM

संत शिरोमणि ने किया था समाज को नई दिशा देने का कार्य

Published

on

संत शिरोमणि ने किया था समाज को नई दिशा देने का कार्य

रतलाम। संत रविदास ने सामाजिक एवं अध्यात्मिक संघर्ष करते हुए समाज को सही दिशा देने का कार्य किया। यह बात अजाक्स जिला महासचिव अंबाराम बोस ने कालिका माता मंदिर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। जिला स्तरीय रविदास जन्म उत्सव समिति ने रविवार को रविदास चौक मंदिर करमदी नाका पर आरती के बाद शोभायात्रा की शुरुआत की।

कालिका माता मंदिर में सभा
दो बग्गी पर आराध्यदेव की तस्वीर सुशोभित की गई, आगे-आगे 101 कलश धारण किए युवतियां शामिल हुई तो अश्व पर बालिकाएं धर्मध्वाजा चल रही थी। रविदास महाराज की शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कालिका माता प्रांगण पहुंची, जहां पर समाज की 12 प्रतिभाओं का सम्मान किया। यात्रा का शहर में विभिन्न सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठनों ने स्वागत किया। यात्रा के दौरान भजन मंडली के कलाकारों ने अनूठी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

यह रहे उपस्थित
कालिका माता प्रांगण में आयोजित सभा के मुख्य अतिथि उद्योगपति लक्ष्मीनारायण सोलंकी थे। जिला रविदास समाज प्रभु सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम राठौड़ थे। अध्यक्षता कैलाश राठौड़ ने की। इस मौके पर बी एल सूर्यवंशी, चंपालाल सोलंकी, राधेश्याम सोलंकी, अजय जोकचांद, ईश्वरलाल कटारिया,गोपाल बोरिया, डॉ. शिव चौहान, मोहनलाल परमार, रतनलाल लिंबोदिया आदि विशेष रूप से समाजबंधु उपस्थित थे। संचालन हीरालाल परमार सेजावता ने किया। आभार समिति अध्यक्ष विक्रम वाघेला ने माना।

शहर कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत
शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से रविदास चौक पर स्थित संत रविदास की मूर्ति का पूजन अर्चन कर आरती के बाद शोभायात्रा का नाहरपुरा चौराहा पर स्वागत किया। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष हितेष पैमाल, राजीव रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, ब्लॉक अध्यक्ष कमरूद्दीन कचवाय, शांतिलाल मालवीय आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

बच्चों के साथ मनाई अजाक्स ने जयंती
रतलाम। बालक अंग्रेजी छात्रावास कस्तूरबा नगर में बच्चों के साथ अजाक्स ने संत रविदास जयंती मनाई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी थे। अध्यक्षता रामचंद्र मईडा सचिव अजाक्स ने की। संस्था प्रभारी अलका बोरिया, शिक्षिका अंजना मिश्रा, कमलेश चौहान एवं अधीक्षक संजय भगोरा उपस्थित थे। बच्चों को अजाक्स की ओर से ड्राइंग शीट एवं पैन भेंट किए गए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!