Connect with us

DHAR

जिले में विकास यात्राओं के साथ आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियॉ

Published

on


मंत्री, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया अनेको विकास कार्यो का लोकार्पण

धार, 06 फरवरी 2023/ जिले में विकास यात्राओं के साथ अनेको गतिविधियॉ भी आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में प्रदेश के औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने छायन, लाबरिया सहित अन्य ग्रामो में पहुँचकर विकास कार्यो का लोकार्पण किया। साथ ही वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने ग्राम छायन में 427.88 लाख रूपए लागत के कुल 34 निर्माण कार्यो के शिलान्यास/लोकार्पण किया। इनमें ग्राम पंचायत छायन निस्ताल तालाब निर्माण बाबुबॉं वाली खाली कालारूण्डा लागत 41.44 लाख रूपए, निस्ताल तालाब निर्माण धावडावाली खाली कोदलीपाडा लागत 36.19 लाख रूपए, बालक शौचालय निर्माण प्राथमिक स्कूल पिपलीपाडा लागत 2.98 लाख रूपए, बाउण्ड्रीवाल निर्माण नवनी प्राथमिक विद्यालय लालगुवाडी लागत 4.96 लाख रूपए, निस्ताल तालाब गोपालखाली नाला लागत 14.84 लाख रूपए, निस्तार तालाब खेरियावाला लागत 14.92 लाख रूपए, निस्तार तालाब झादीवाला छायन लागत 15.00 लाख रूपए, नाली निर्माण नयापुरा, छायन लागत 1.46 लाख रूपए, सीसी रोड निर्माण गणेण के घर से बडी पानी की टंकी के रास्ते तक लागत 3.10 लाख रूपए, नाली निर्माण शितला माता मंदिर से रोड तक लागत 1.98 लाख रूपए, सीसी रोड निर्माण मुख्य मार्ग से रामा के घर तक लागत 4.68 लाख रूपए, ग्राम पंचायत लिलीखेडा में चेक डेम सह नाला ट्रेचिंग निर्माण मुक्तिधाम के पास लागत 13.28 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सेमलखेडा में निस्तार तालाब बबुलवाला नाला सेमलखेडा लागत 9.92 लाख रूपए, निस्तार तालाब पुराने मुक्तिधाम के पास सेमलखेडा लागत 12.02 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण अम्बावाली खाली सेमलखेडा लागत 12.20 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण पिपलीवाला नाला सेमलखेडा लागत 14.25 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण रूण्डवाला नाला कुलरीपाडा लागत 14.35 लाख रूपए, ग्राम पंचायत धारसीखेडा के निस्तार तालाब निर्माण माड़वी नाका खेड़ी लागत 46.22 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण धुजार वाला नाका लागत 12.70 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण धुजार वाला बड़ा नाका लागत 14.48 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण सागु के खेत के पास लागत 14.93 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बखतपुरा निस्तार तालाब निर्माण मयाराम के खेत के पास लागत 14.57 लाख रूपए, सीसी रोड निर्माण प्रकाश के घर से द्वारिकाधी मंदिर तक लागत 4.83 लाख रूपए, शाला भवन से लाईट शिफ्टिंग 11किलो वाट लागत 7.19 लाख रूपए, ग्राम पंचायत दोत्रया में सीसी रोड निर्माण पुंजा के घर से नन्दु के घर तक लागत 5.49 लाख रूपए, शवदाह हेतु चबुतरा निर्माण माही नदी के किनारे झिकली लागत 2.00 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण रामचंद के खेत के पास खोखरी लागत 14.68 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण पुना रत्ता के खेत के पास खाखरी लागत 14.92 लाख रूपए, ग्राम पंचायत भैसोला में आंगनवाडी भवन निर्माण भैसोला क्रमांक-1 लागत 9.00 लाख रूपए, पुलिया निर्माण चारण मोहल्ले से चोपाटी मार्ग पर लागत 14.34 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण बोलवाला नाका अम्बापाडा लागत 14.23 लाख रूपए, निस्तार तालाब निर्माण कुण्डियावाला नाका लागत 14.41 लाख रूपए, शासकीय वृक्षारोपण भैसोला रोड से गॉंव तक लागत 4.26 लाख रूपए तथा सीसीरोड निर्माण पाटीदार धर्मशाला के पास लागत 2.08 लाख रूपए शामिल है।

विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने विकासखंड तिरला के ग्राम खरसोड़ा मे जल जीवन मिशन अंतर्गत 73.6  लाख रुपए की लागत की रेट्रोफिटिंग नल जल योजना के तहत बनी पानी की टँकी का लोकार्पण किया। कुक्षी विधानसभा क्षैत्र अंतर्गत विकासखण्ड बाग के ग्राम घुमिया में आयोजित विकास यात्रा में विकास रथ पर एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के संदेश  को देखा और सुना गया। सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडीखेड़ा में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधारोपण के साथ विकास यात्रा प्रारम्भ की गई। 

    इसी क्रम में माण्डू में जनप्रतिनिधियों ने जहाज महल की सड़क का लोकार्पण किया गया और प्रसूति सहायता-योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही पार्किंग स्थल के किनारे वृक्षारोपण किया । सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसलई में सेग्रीगेशन प्लांट (कचरा कुटिया) का जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण किया गया। बाग विकासखण्ड के ग्राम बाँदा में बैंक सखी द्वारा उपस्थित महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के तहत जानकारियां दी गई। ग्राम घुमिया में विकास यात्रा का  स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल बजाते हुए ग्रामीणजन द्वारा किया गया। साथ ही विकास रथ पर एलईडी के माध्यम से प्रसारित फ़िल्म को ग्रामीणजन द्वारा देखा और सुना गया। 

इसी प्रकार ग्राम अजनदिकोट में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना तथा जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया । ग्राम बाँदा में विकास यात्रा के दौरान वृक्षारोपण किया गया । कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाँदा में हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भूअधिकार के तहत भूखंड प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही ग्राम उमराली में ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसलई में खड़ंजा/सीसी रोड़ के भूमिपूजन किया गया। एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा ग्राम बंदरबावड़ी में सीएसआर मद अंतर्गत मरम्मत की गई आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया।  ग्राम बाँदा में मनरेगा योजना के तहत 149.91 लाख रूपए से निर्मित बैराज का लोकार्पण किया गया। बाग के ग्राम घटबोरी में कबड्डी प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संदला ,बाग के ग्राम घटबोरी में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कर भोजन की गुणवत्ता परखी। धार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिलुर में विकास यात्रा के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई। इसी प्रकार नालछा विकासखण्ड के ग्राम पनाला में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। तिरला विकासखण्ड के ग्राम नांदनखेड़ा में 84.84 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का लोकार्पण किया। इसी प्रकार ग्राम खरसोड़ा में रथ पर एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के संदेश को उपस्थित ग्रामीणजन दिखाया। धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के माण्डू के ग्राम सुलिबर्डी में माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई। बाग विकासखण्ड के ग्राम पिपलवा में उपस्थित समुदाय को जलसंरक्षण की शपथ दिलाई गई। बाग विकासखण्ड के ग्राम पिपलवा में उपस्थित ग्रामीणजनों को जैविक खेती के बारे में अवगत कराया गया। ग्राम घटबोरी में अतिथियों द्वारा पीएम आवास योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी7 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ11 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ19 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ22 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!