Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

आमजन की समस्या का निराकरण करती कलेक्टर ।
फोटो 2

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनसुनवाई में आज 40 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एस.एस. मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग के द्वारा भी आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किये। श्रीमती सिंह ने आज जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया , आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुये है, उसमें मुख्य रूप से श्री रमेश पिता वलसिंह सिंगाड़िया निवासी देवीगढ़ द्वारा पूर्व सरपंच जमना पति बाबू चैहान, ग्राम सहायक मंत्री प्रताप घोती एवं रोजगार मंत्री प्रेमलता मकवाना के विरूद्ध ग्राम पंचायत में होने वाले सभी निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री रतनसिंह पिता नाथु वास्केल निवासी फतेहपुरा विकास खण्ड पारा के द्वारा फसल नुकासान का मुआवजा प्राप्त करने एवं खेतों से पत्थर का मलबा हटाकर समतल करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री महेश द्वारा मुख्मंत्री जनकल्याण सबल योजना का लाभ दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री मडिया पिता लिमजी कटारा निवासी रन्नी द्वारा उनके पुत्र कोदर एवं पुत्रवधु के द्वारा रोटी न देने, मारपीट करने एवं परेशान कर जान से मारने की धमकी देने पर पुत्र एवं पुत्रवधु के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया गया। श्रीमती बिजुबाई पति सजनसिंह नलदीछोंटी द्वारा ग्राम मोजीपाडा स्थित सर्वें नम्बर 35 का नक्शे को आॅनलाईन करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। श्रीमती जुली पति बाबु भूरिया एवं श्रीमती लता पति निर्मल जाति भील के द्वारा अपने दादा की मृत्यु के पश्चात् उनकी पैतृक भूमि पर अवैध नामांतरण की कार्यवाही के द्वारा नाम दर्ज नही करने के सम्बध मे आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम देदला तहसील मेघनगर के निवासीगण द्वारा सार्वजनिक हनुमान मंदिर पर जाने के रास्ता डेम बनने से बाधित हाने पर श्रद्धालुओ को सुखाधिकार समाप्त होने पर वैकल्पिक स्थाई व्यवस्था करवाने के संबंध मे आवेदन प्रस्तुत किया गया , इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री गणेश भाभर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ8 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ10 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट1 day ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!