Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्धारा ग्राम पंचायत ढेबर बड़ी में विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया एवं हितग्राहियों को स्वत्व का वितरण किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

विकास यात्रा ।

झाबुआ – विकास यात्रा 07 फरवरी को ग्राम पंचायत ढेबर बड़ी, नरवालिया जनपद पंचायत झाबुआ में विकास यात्रा का आगमन हुआ। ढेबर बड़ी में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, पदाधिकारी श्री कल्याण डामोर, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री बाहदुुर हटिला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सोनु रामपाल चैहान, पदाधिकारी श्री राकेश राठौर, सरपंच श्री रशिया भभोर, पदाधिकारी श्री हरु भाई, मंडल अध्यक्ष श्री भारत राठौर, एसडीएम श्री सुनील कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर श्री एलएम गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रामचन्द्र भाभर, सीईओ जनपद पंचायत झाबूआ श्री अर्पित गुप्ता आदि अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती सिंह नरवालिया ग्राम पंचायत में भी पहुंची एवं यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक शासकिय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहीयों को आज दिया जायेगा एवं गाॅव में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। विभिन्न योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुचना इस यात्रा का उद्देश्य है। सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो को जनता के समक्ष मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू कि गई विकास यात्रा के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। जन कल्याण की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगो तक पहुचाना विकास यात्रा में किया जायेगा। आयोजन स्थल पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानु भूरिया ने विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये ग्रामीणों से आव्हान किया एवं शत- प्रतिशत योजनाओं के लाभ हेतु आगे आने के लिये कहा , अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अतिथियों के द्वारा (आयुष विभाग द्वारा प्रदत्त) बच्चों को औषधी विटामिन ए की दो बुन्द पिलाकर उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। विकास यात्रा के दौरान आज अतिथियों के द्वारा कई सौगात इस गांव के लिये दी गई। जिसमें ब्राउड्री वाॅल प्राथमिक स्कूल माता फलिया में मनरेगा के तहत 9.73 लाख का लोकार्पण किया गया। ब्राउड्री वाॅल, प्राथमिक स्कूल माता फलिया में मनरेगा के तहत 7.63 लाख का लोकार्पण किया गया। निसतार तालाब निर्माण पलाया फलिया मनरेगा के तहत 14 लाख का लोकार्पण किया गया। सीसी रोड निर्माण माता फलिया में 15वें वित्त आयोग से जिसकी लागत 2.95 लाख है का लोकार्पण किया गया। सामुदायिक स्वच्छता परिसर ढेबर बडी में एसबीएम के तहत 3.30 लाख का भूमि पुजन किया गया। आयोजन स्थल पर अतिथियों के द्वारा श्रीमती बदी भूरिया, श्रीमती नीता गुण्डिया, श्रीमती सत्तु निनामा, श्रीमती इक्कु भाबोर को परिवार खाद्यान्न सुरक्षा पात्रता पर्ची के प्रमाण पत्र दिये गये। यहां पर टीबी मरीजो को 2 पोषण बकेट भी दिये गये। ग्रामीणों के द्वारा विकास यात्रा में ग्राम का विकास के लिये कई सोगात मिलने पर हर्ष व्यक्त किया एवं शासन को धन्यवाद दिया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ19 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी1 day ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ2 days ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!