Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास यात्रा की समीक्षा की , इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

झाबुआ जिले में बेहतर नवाचार के लिए मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

वीडियो कांफ्रेंसिंग ।

झाबुआ – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाए। जन-प्रतिनिधियों के साथ यात्रा में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें। विकास यात्रा का आयोजन अच्छे ढंग से हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत रात्रि में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा जन-प्रतिनिधियों एवं जिलों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग उपस्थित थे। अन्य मंत्रीगण, विधायक, जन-प्रतिनिधि और जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वर्चुअली उपस्थित थे , मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि कुछ जिलों में अच्छे नवाचार किए गए हैं। उन्होंने गुना, मंडला, राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, झाबुआ, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, रतलाम और कटनी जिले में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की , मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि यह विकास यात्रा केवल कर्मकांड नहीं जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। विकास यात्रा में स्वीकृति पत्रों का वितरण, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ देने के साथ-साथ छात्रावासों और आँगनबाड़ियों में जाना है, बच्चों से बात करना है। आमजनों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना है। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। कई जगह विकास यात्रा का अच्छा रिस्पोंस है। जहाँ व्यवस्थाओं में कमी है वहां उन्हें सुधारकर बेहतर विकास यात्रा निकाली जाए, मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता विकास यात्रा है। इसे सार्थक बनाना है। आडियो-वीडियो के द्वारा गीतों को चलाया जाए। अभी तक प्रदेश की 230 विधानसभाओं में 46 हजार 300 ग्राम यात्रा के रुट में जोड़े गए हैं। अब तक 553 करोड़ के लोकार्पण और 502 करोड़ के भूमिपूजन हुए हैं। जनता के आवेदन भी मिल रहे हैं जिनका निराकरण शत प्रतिशत हो। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि विकास यात्रा को इंटरेस्टिंग और उपयोगी बनाया जाए। विकास यात्रा के बीच-बीच में मैं भी शामिल होने आऊंगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रभारी मंत्री विकास यात्रा की रोज समीक्षा करें और मुझे प्रतिवेदन भेजें। जनता इस यात्रा से प्रसन्न हो ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ17 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी22 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ1 day ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!