Connect with us

झाबुआ

*अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को कराया गया यातायात नियमों से अवगत*

Published

on


झाबुआ —- आज दिनांक 10 फरवरी 2023 शुक्रवार को अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में यातायात पुलिस ऑफिसर श्री लोकेंद्र खेड़े, श्री रामलाल सिंगार और उनके साथियों ने विद्यालय में आकर सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने प्रार्थना सभा में आकर छात्रों से ट्रैफिक नियमों के कुछ सामान्य प्रश्न पूछे जिसका छात्रों ने अच्छे से उत्तर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि दो पहिया वाहन से आप घूमने जाते हैं तो अपने पालको को दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कीजिये ।
उन्होंने छात्रों को बताया कि –
बच्चों को रोड पर दौड़ना और खेलना नहीं चाहिए।
बच्चों को बस व मैजिक में अच्छे से बैठना चाहिए। हाथ और चेहरा खिड़की से बाहर नहीं निकालना चाहिए।
उन्होंने स्कूल के बस व मैजिक ड्राइवरों और कंडक्टरों से वार्तालाप किया और उन्हें यातायात नियमों के बारे में समझाया।


उन्होंने कहा कि
ड्राइवरों को ध्यान पूर्वक गाड़ी चलानी चाहिए।
गाड़ी चलाते समय मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस व हेडफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
ड्राइवर और कंडक्टर को बच्चों को गाड़ी से उतारते समय अथवा रोड क्रॉस करते समय उनका ध्यान रखना चाहिए।
स्कूल वाहन तीव्र गति से नहीं चलाना चाहिए।
गाड़ी चलाते समय गुटखा,तंबाकू और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। छात्रों और अभिभावकों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करना चाहिए ।
छात्रों का जीवन आपकी ड्राइविंग पर निर्भर करता है इसलिए आप ध्यान पूर्वक वाहन चलावें।


सभी छात्र जानकारी को प्राप्त करके बहुत खुश और उत्साहित हुए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर डॉ लोकेश दवे , प्राचार्य डॉ रितेश लिमये व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। डॉक्टर लोकेश दवे ने छात्रों से कहा कि हमें कम्युनिटी हेल्पर्स से डरना नहीं चाहिए तथा अपनी बातों को उनसे शेयर करनी चाहिए। अंत में डॉ लोकेश दवे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ15 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी20 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ1 day ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!