फोन लगाते लेकिन नोडल अधिकारी उठाते नहीं, सर्वर डाउन
रतलाम। प्रदेश सरकार की ओर से मध्यप्रदेश हर जिले में हर माह तीन दिन अन्न उत्सव मनाया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को राशन दुकानों से नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण हो रहा है, जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर से कलेक्टर के निर्देशानुसार आदेश जारी हुए थे कि प्रत्येक राशनदुकान पर फीडबैक फार्म भरे जाने के साथ ही नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, सैनिक कॉलोनी राशन दुकान के कर्मचारी का कहना है कि फोन लगाते उठाते नहीं और पिछले छह आठ माह से कोई आया ही नहीं। अधिकांश दुकानों पर दुकान पर मौजूद कर्मचारी ही थंब लगा
सैनिक कॉलोनी राशन दुकान सेल्समैन संजय राव का कहना है कि नोडल अधिकारी छह आठ माह से नहीं आए है। राजेंद्र मिश्रा है, व्यस्त ज्यादा रहते हैं। मोबाइल लगाता हूं तो कहते है आता हूं। मैं 10-11 बजे तक इंतजार करता रहा, लेकिन आते ही नहीं है मशीन तो मैं ही चालू कर लेता हूं। फीडबैक फार्म रखे हुए है, नहीं भरवाएं है। फोटोकॉपी तैयार भरवा लूंगा। सुबह 40 उपभोक्ताओं को राशन दे दिया है, 470 के करीब उपभोक्ता है। सरकार कमीशन भी समय पर नहीं देती है इसलिए परेशान होते रहते हैं।
521 दुकानों पर मन रहा अन्न उत्सव
रतलाम जिले की 521 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर तीन दिन अन्न उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन पहले दिन ही जिला कलेक्टर और जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देशों का जिम्मेदार मखौल उड़ाते नजर आए। राशन दुकानों पर नोडल अधिकारी की अते-पते नहीं है तो कही छह माह से नहीं पहुंचे। फीडबैक फार्म भरवाना केवल खानापूर्ति के निर्देश साबित हो गए। कहीं साढ़े 11 बजे बाद सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ता परेशान होते रहे।
ये अधिकारियों के है निर्देश
जबकि जिला आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी के अनुसार तीन दिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जाना था। अन्न उत्सव में माह जनवरी के शेष रहे पात्र परिवार तथा फरवरी का नियमित खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण किया जाना है। पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाने थे, लेकिन ऐसा कहीं होता नजर नहीं आया।
फीडबैक फार्म नहीं भरते
सेल्समैन आसीफ खान ने का कहना है कि फीडबैक फार्म मेरे यहां नहीं आए इसलिए नहीं भरवा रहा हूं। नोडल अधिकारी सुबह आए थे अभी नास्ता करने गए है। लायसेंस जमा कराने के लिए मैने भी तीन साल से दे रखा है, समय पर कमीशन आता इसलिए किराया और कर्मचारी का प्रतिमाह का वेतन निकलना मुश्किल हो जाता है। मैने भी लायसेंस जमा करना के लिए आवेदन दे रखा है।
सर्वर डाउन के कारण उपभोक्ता
दिलीप नगर राशन दुकान पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी हुई थी। यहां करीब आधे घंटे पूर्व से सर्वर डाउन होने के कारण राशन लेने पहुंचे महिला-पुरुष परेशान होते रहे हैं। कर्मचारी सोहेल शाह का कहना था कि नोडल अधिकारी नहीं आए है। सुबह अब तक 70 के करीब उपभोक्ता राशन ले गए। फीडबैक फार्म नहीं भरे। इस मध्य एक उपभोक्ता असलम खान ने कहा कि काम धंधा छोड़कर सर्वर डाउन होने के कारण सुबह 1 डेढ़ बजे तक इंतजार करना पड़ता है।