Connect with us

झाबुआ

बस में महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय, दो लाख रुपए उड़ाए

Published

on

बस में महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय, दो लाख रुपए उड़ाए

रतलाम. बसों में इन दिनों महिलाओं की चोर गैंग सक्रिय हो गई है। बसों में यात्रा करने वालों पर उनकी नजर होती है और नजर चुराते ही वे उनके रुपए पर हाथ साफ कर देती है। एेसा ही मामला बाजना से रतलाम के बीच मंगलवार की दोपहर को हुआ है। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी साथी महिलाओं की तलाश की जा रही है।

बाजना से रतलाम में किसी व्यापारी को रुपए देने आ रहे बाजना के व्यापारी के झोले से बस में सवार महिलाओं की गैंग ने दो लाख रुपए उड़ा लिए। शिवगढ़ बस स्टैंड पर बस आने के बाद व्यापारी को शंका हुई तो उसने झोला संभाला। रुपए गायब देख उसके हौश उड़ गए और उसने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मामले में एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है जबकि दो-तीन अन्य महिलाएं फरार है।

शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया बाजना के व्यापारी नीलेश पिता नानालाल राठौर के साथ यह वारदात दोपहर के समय हुई जब वह बस से बाजना से रतलाम के लिए निकला था। नीलेश अपने झोले में दो लाख रुपए के बंडल लेकर रतलाम में परिचित व्यापारी को देने के लिए 11 बजे बाजना से निकलने वाली बस से रवाना हुआ था। बस में अन्य सवारियों के साथ कुछ महिलाएं झुंड के रूप में थी जो नीलेश के आसपास ही थी। शिवगढ़ में दोपहर करीब एक बजे बस पहुंची और नीलेश ने अपना झोला संभाला तो उसमें से रुपए गायब थे। उसे पास में ही खड़़ी महिला पर शक हुआ। उसने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी और महिला पर शक जताया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला से कुछ राशि बरामद भी कर ली गई है जबकि उसकी साथी अन्य दो-तीन महिलाएं बस से उतरकर फरार हो चुकी है।

महिलाओं की गैंग हो सकती
बस से व्यापारी के झोले से रुपए चुराने वाली महिलाओं की यह गैंग है जो बसों में सफर करने के दौरान इस तरह की वारदात को अंजाम देती है। सूत्र बताते हैं कि एक जीप भी बस के आगे -पीछे ही थी और जो महिलाएं वहां से फरार हुई है वे उसी जीप से गायब हुई है। थाना प्रभारी अमित शर्मा के अनुसार महिलाओं की तलाश की जा रही है। जो महिला हिरासत में ली गई है वह राजस्थान की रहने वाली है और पूछताछ में उससे जो सवाल किए गए उसमें उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 mins ago

अलीराजपुर – जनजाति विकास मंच के तत्वाधान में जोबट खंड में पांच दिवसीय बिरसा गौरव यात्रा का शुभारंभ केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा किया गया ।

अलीराजपुर11 mins ago

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत द्वारा 378 . 32 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया ।

झाबुआ28 mins ago

यातायात पुलिस द्वारा प्रेशर हार्न, मोडाफाई सायलेंसर, ओव्हरस्पीडिंग वाहन चालको के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का शुभारंभ केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया , जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित ।

झाबुआ5 hours ago

प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2024-25 के लिए नि:शुल्क कोचिंग एवं शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए 257 रजिस्ट्रेशन हुए

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!