Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पहले दिन बुधवार को थाना सोंडवा में पेसा एक्ट के अंतर्गत एएसपी एसआर सेंगर एवं थाना प्रभारी एसएस बघेल की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

परीक्षण देते एएसपी एसआर सेंगर ।
परीक्षण कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य जन ।

आलीराजपुर – मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट के तहत जिले के प्रत्येक थानों में शांति एवं विवाद निवारण समिति गठित की गई है। ग्राम में होने वाले आपसी झगड़ों में समझौता करने के लिए जिले में इस समिति को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की शुरुआत 15 फरवरी से हुई। एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पहले दिन बुधवार को थाना सोंडवा में पेसा एक्ट के अंतर्गत एएसपी एसआर सेंगर एवं थाना प्रभारी एसएस बघेल की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष, उपाध्याक्ष, सचिव और सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल हुए। समिति सदस्य गांव के महिला और पुरुषों को सेंगर ने गांव में जमीन, पेसा एवं महिलाओं को लेकर घटित अपराधों एवं थाने की कार्यप्रणाली संबोधित करते एएसपी एसआर सेंगर। प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में समिति सदस्य मौजूद रहे। के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा विवादों से बचने के लिए मप्र शासन द्वारा पेसा एक्ट लागू कर गांव की समस्या गांव की समिति ही हल करें। थाने तथा कोर्ट से बचे और पैसा की बर्बादी को रोके। समिति से निष्पक्ष होकर कार्य करने, भेदभाव नहीं करने, नशा मुक्ति, अंधविश्वास के प्रति कार्य करने का आह्वान किया गया। साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। गांव में गलत परंपरा यदि कहीं हो तो उसे समाप्त करने के लिए सभी को पहल करने को कहा भगोरिया के संबंध में भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण सत्र में सरपंच वालपुर जयपालसिंह खरत किकारीबाई ग्राम चनोटा, बायसाबाई ग्राम टेमला सुरसिंह ग्राम सोंडवा, विक्रमसिंह ग्राम आली ने कु-प्रथा, रुढ़ीवादी, शराबबंदी व दापा के संबंध जनता को जागरूक होने की बात कही , कब कहां होंगे प्रशिक्षण 16 फरवरी को चांदपुर, 17 को उदयगढ़, 20 को जोबट, 21 को आलीराजपुर, 22 चन्द्रशेखर आजाद नगर, 23 को कठ्ठीवाड़ा, 24 को आम्बुआ, 25 को नानपुर, 26 को सोरवा, 27 को बोरी, 28 को बखतगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ8 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी14 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ18 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ1 day ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!