Connect with us

RATLAM

कोटा मंडल में ब्‍लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित:रतलाम मंडल से गुजरने वाली 8 यात्री गाड़ियां निरस्त, 15 का मार्ग परिवर्तित

Published

on

कोटा मंडल में ब्‍लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित:रतलाम मंडल से गुजरने वाली 8 यात्री गाड़ियां निरस्त, 15 का मार्ग परिवर्तित

रतलाम~~रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियां कोटा मंडल के बयाना स्‍टेशन के पास सेंट्रल पैनल इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित होगी। 23 से 27 फरवरी के दौरान रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 23 गाड़ियां प्रभावित होंगी, 6 ट्रेनों को निरस्त रखा जाएगा, वहीं 15 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा।

निरस्‍त ट्रेनें

  • गाड़ी संख्‍या 12315 कोलकाता उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, कोलकाता से 23 फरवरी, 2023 को चलने वाली
  • गाड़ी संख्‍या 12316 उदयपुर सिटी कोलकाता एक्‍सप्रेस, उदयपुर सिटी से 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली
  • गाड़ी संख्‍या 22655 एर्नाकुलम निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, एर्नाकुलम से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली
  • गाड़ी संख्‍या 22656 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस, निजामुद्दीन से 24 फरवरी, 2023 को चलने वाली
  • गाड़ी संख्‍या 22633 त्रिवेन्‍द्रम निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, त्रिवेन्‍द्रम से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली
  • गाड़ी संख्‍या 22634 निजामुद्दीन त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस, निजामुद्दीन से 24 फरवरी, 2023 को चलने वाली
  • गाड़ी संख्‍या 22653 त्रिवेन्‍द्रम निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, त्रिवेन्‍द्रम से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली
  • गाड़ी संख्‍या 22654 निजामुद्दीन त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस, निजामुद्दीन से 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली

मार्ग परिवर्तित ट्रेने

  • गाड़ी संख्‍या 22444 बान्‍द्रा टर्मिनस कानुपर सेंट्रल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 24 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-कानपुर सेंट्रल चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 22443 कानुपर सेंट्रल बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, कानपुर सेंट्रल से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई नगर-बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 15635 ओखा गुवाहाटी एक्‍सप्रेस, ओखा से 24 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया बयाना- भरतपुर-अछनेरा-आगरा फोर्ट चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 15667 गांधीधाम कामाख्‍या एक्‍सप्रेस, गांधीधाम से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया बयाना- भरतपुर-अछनेरा-आगरा फोर्ट चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 15668 कामाख्‍या गांधीधाम एक्‍सप्रेस, कामाख्‍या से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया आगरा फोर्ट -अछनेरा – भरतपुर- बयाना चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 19670 पाटलीपुत्र उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, पाटलीपुत्र से 24 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-अजमेर-चंदेरिया चलेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 22969 ओखा बनारस एक्‍सप्रेस, 23 फरवरी, 2023 को ओखा से चलने वाली वाया नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-कानपुर सेंट्रल चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 22970 बनारस ओखा एक्‍सप्रेस, 25 फरवरी, 2023 को बनारस से चलने वाली वाया कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई नगर-बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्‍सप्रेस, 25 फरवरी, 2023 को गांधीधाम से चलने वाली वाया नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-कानपुर सेंट्रल चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 12938 हावड़ा गांधीधाम एक्‍सप्रेस, 27 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली वाया कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई नगर-बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा चलेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 20941 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया नागदा-मक्‍सी-गुना-ग्‍वालियर-उदी मोड़-इटावा चलेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, गाजीपुर सिटी से 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया इटावा-उदी मोड़-ग्‍वालियर-गुना-मक्‍सी-नागदा चलेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 12947 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 22 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-कानपुर सेंट्रल चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 12948 पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस, 22 एवं 24 फरवरी, 2023 को पटना से चलने वाली वाया कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई नगर-बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा चलेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 22 एवं 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया बयाना-भरतपुर-अछनेरा-आगरा फोर्ट चलेगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!