Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्धारा जनपद पंचायत रामा में विकास यात्रा के तहत शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया एवं हितग्राहियों को स्वत्व प्रदान किए एवं पौधरोपण किया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

विकास यात्रा ।

झाबुआ – विकास यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत छापरी (रजला) में आयोजित की गई। विकास यात्रा के कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, वरिष्ठ नेता बीजेपी श्री छितुसिंह मेडा, अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री वालसिंह मसानिया, मण्डल अध्यक्ष पारा श्री सज्जन सिंह अमलियार, विकास यात्रा प्रभारी श्री अजमेर सिंह डामोर, अजजा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष श्री दिलीप किराडिया, ग्राम पंचायत छापरी के सरपंच केमता भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर विकास यात्रा का रथ भी मौजूद था , कार्यक्रम स्थल पर पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने उपस्थित सभी को नशा मुक्ति एवं बालविवाह नही करने के संबंध में शपथ दिलवायी एवं विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये आव्हान किया एवं विकास यात्रा के इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को उनके हितलाभ प्रदान किये। अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को स्वत्व प्रदान किये एवं कार्यक्रम स्थल के समीप पौधारोपण किया , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आपकी ग्राम पंचायत क्षेत्र में जो कार्य हुये है और जो होने वाले है उसकी जानकारी आपको हो, शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना का लाभ पात्र हितग्राही को अनिर्वाय रूप से प्राप्त हो। यदि छूट गया है तो इस विकास यात्रा के दौरान अपना आवेदन प्रस्तुत कर दे। बीमा से संबंधित योजना का लाभ अनिवार्य रूप से ले शत-प्रतिशत गांव में आयुष्मान कार्ड बन जाये। अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी अपना उद्दबोधन दिया गया , कलेक्टर श्रीमती सिंह ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों से चर्चा की गई एवं उन्हे शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देकर उनका अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा गया। इस दौरान उनकी समस्याओं को जाना गया एवं उन्हे दूर करने की आश्वासन दिया गया। विकास यात्रा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया एवं लोगो ने ढोल रंगोली के साथ यात्रा का स्वागत किया। श्रीमती सिंह ने यहा पर मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया एवं स्कूल का भी निरीक्षण किया।
अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृती पत्र श्रीमती झाली छगम, श्री संभु खेमराज, श्री कमु पिटू, श्री रमण अबला, श्री सुरतान कालू कटारा, श्री कलमसिंह अबला डामोर। लाडली लक्ष्मी योजना कु. रिद्धीमा पार्वती राजेश डामोर फतीपुरा, कु. प्रियंका सारंगा संतोष अमलीयार। सबलयोजना अनुग्रह राशि स्वीकृत आदेश वितरण हितग्राही श्रीमती कसुबाई पति वेसीया फतीपुरा, अमरीना सोलंकी मातासुला डांगी, सुमीत विजेन डामोर छापरी को अपने स्वत्व प्रदान किये। कार्यक्रम स्थल पर सीसी रोड नवतारा फलिया लागत 10 लाख रू. एवं स्टोन पेपर वर्क माताजी मन्दिर लागत 13 लाख का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया , इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सुनील कुमार झा, तहसीलदार श्री सुनील डावर, सीईओ जनपद पंचायत रामा श्री विरेन्द्र सिंह रावत, बीईओ रामा श्री सिरोठिया, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे आदि अधिकारी/कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ8 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ10 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट1 day ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!