Connect with us

झाबुआ

केशव विद्या पीठ पर विद्यारंभ संस्कार का गरिमामय आयोजन

Published

on

केशव विद्या पीठ पर विद्यारंभ संस्कार का गरिमामय आयोजन
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिबद्ध संस्था केशव विद्या पीठ में आज विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। बच्चो की शिक्षा प्रारंभ करने से पूर्व सनातन संस्कृति के अनुरूप विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि विधान सहितपूजन के इस आयोजन में नगर के गणमान्य एवम सामान्य जन सम्मिलित होकर भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह ने सामूहिक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की इसप्रकार का आयोजन कल्पना से परे है। भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत इस प्रकार के आयोजन से जब हमे इतना अच्छा लग रहा है तो इन छोटे छोटे बच्चो पर निश्चित ही सकारात्मक प्रभावदेखने को मिलेंगे। संस्था संचालक श्री ओम शर्मा ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की भारतीय संस्कृति के अनुसार विद्यारंभ संस्कार मानव जीवन के सोलह संस्कारों में सेसबसे महत्वपूर्ण संस्कार है।विद्यारंभ संस्कार संस्कार की महत्ता प्रभु के अवतारों राम और कृष्ण ने भी अपनी जीवनलीलाओं में स्थापित की है। वर्तमान जीवन की आपाधापी में शिक्षा को मातृ डिग्री प्राप्त करनेका जरिया मान लिया गया है जिसके परिणाम स्वरूप हमे शिक्षित लोगो की तो फ़ौज मिल रही है किंतु उनके व्यवहार में संस्कारो की कमी स्पष्ट दिखाई देती है। सनातन संस्कृति के अनुरूपसंस्कारवान युवा ही इस देश को एक बार पुनः विश्वगुरु के स्थान पर पुनर्स्थापित करेंगे। इसगरिमामय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने केशव विद्या पीठ के समस्त स्टाफ कोहार्दिक बधाई दी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!