Connect with us

RATLAM

रेल यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान दें:उत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल की 8 ट्रेनें प्रभावित ,जबलपुर बांद्रा स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल तक विस्तारित

Published

on

रेल यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान दें:उत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल की 8 ट्रेनें प्रभावित ,जबलपुर बांद्रा स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल तक विस्तारित

रतलाम~~उत्तर रेलवे के देवबंद स्टेशन पर देवबंद-रुड़की नई लाइन के लिये 23 फरवरी से 2 मार्च तक प्रस्‍तावित नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 8 यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जबलपुर बांद्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 अप्रैल तक विस्तारित किया गया है ।वहीं, होली के त्यौहार और छुट्टियों की वजह से यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ के लिए 8 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की गई है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • 22.02.2023 और 01.03.2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी जंक्शन चलेगी।
  • 26.02.2023 को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी जंक्शन चलेगी।
  • 26.02.2023 और 27.02.2023 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्‍या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत जंक्शन-अंबाला कैंट चलेगी।
  • 28.02.2023 को देहरादून से चलने वाली ट्रेन संख्या 14310 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टापरी जं.-शामली-दिल्ली शाहदरा-तिलक ब्रिज-हजरत निजामुद्दीन चलेगी।
  • 28.02.2023 को वलसाड से चलने वाली ट्रेन संख्या 12911 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-शामली-टपरी जंक्शन चलेगी।
  • 28.02.2023 को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत जंक्शन-अंबाला कैंट चलेगी।

08 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्‍त कोच की सुविधा

  • गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल सुपरफास्‍ट ट्रेन में 01 मार्च, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 12961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका सुपरफास्‍ट ट्रेन में 04 मार्च, 2023 से एक फर्स्‍ट एसी एवं एक सेकंड एसी के कोच स्‍थाई रूप से लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 04 अप्रेल, 2023 से एक फर्स्‍ट कम सेकंड एसी का कोच लगेगा।
  • गाड़ी संख्‍या 19019 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19020 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 02 अप्रेल, 2023 से एक सेकंड एसी कम थर्ड एसी का कोच लगेगा।
  • गाड़ी संख्‍या 19421 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस में 02 अप्रेल, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19422 पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में 04 अप्रेल, 2023 से थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  • गाड़ी 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्‍सप्रेस में 05 अप्रेल, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19494 कोलकाता अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में 08 अप्रेल, 2023 से थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  • गाड़ी संख्‍या 12903 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस में 01 जुलाई, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 12904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस में एक सेकंड एवं एक थर्ड एसी के अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 12925 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस में 01 जुलाई 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस में 03 जुलाई, 2023 से एक सेकंड एवं एक थर्ड एसी के अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 12955 मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर एक्‍सप्रेस में 01 जुलाई 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस में 02 जुलाई, 2023 से सेकंड एसी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।

जबलपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस-जबलपुर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्‍तारित

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 02134/02133 जबलपुर बान्‍द्रा टर्मिनस जबलपुर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए पुन: विस्‍तारित की जा रही है।

गाड़ी संख्‍या 02134 जबलपुर बान्‍द्रा टर्मिनस साप्‍ताहिक स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 31 मार्च, 2023 तक निर्धारित है, 28 अप्रेल, 2023 तक चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 02133 बान्‍द्रा टर्मिनस जबलपुर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 01 अप्रेल, 2023 निर्धारित है, 29 अप्रेल, 2023 तक चलेगी।

इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्‍यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान एवं ठहराव की विस्‍तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in से प्राप्‍त कर सकते हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ6 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी12 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ15 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ24 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!