Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – रोजगार दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के संबोधन को सुना और देखा गया कार्यक्रम को कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने संबोधित किया , विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – रोजगार दिवस के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेष सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया विकास यात्रा के माध्यम से पात्रताधारियों को योजनाओं से जोडने का अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा रोजगार दिवस के माध्यम से प्रदेषभर के युवाओं को रोजगार से जोडने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा प्रदेष में युवाओं को शासकीय सर्विस, स्वरोजगार गतिविधियों से जोडने के कार्य किये जा रहे है। समूह से जुडी बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के प्रदेषभर में विषेष प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने 5 मार्च से प्रारंभ होने वाली लाडली बहना योजना के बारे में बताया। जिला स्तरीय कार्यक्रम आजाद भवन अलीराजपुर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विषेष रूप से कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री खुर्षीद अली दीवान उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा रोजगार दिवस के माध्यम से प्रतिमाह जिले में बडी संख्या में युवाओं, समूहों को रोजगार गतिविधियों से जोडा जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि युवा आगे आए और स्वरोजगार गतिविधियों के माध्यम से स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए अन्य युवाओं को रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने समूह से जुडी महिलाओं को रोजगार गतिविधियां प्रारंभ करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ और स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। इसमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 46 प्रकरणों में 224.79 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 56 प्रकरणों में 314.70 लाख रूपये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 29 प्रकरणों में 3.92 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के 9 प्रकरणों में 14.05 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के 23 प्रकरणों में 99.79 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र एवं म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिषन के 27 समूहों को 90 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं व्यापार केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री कवछे, प्रबंधक श्री जीएस सोलंकी, एलडीएम, आरसेटी डायरेक्टर, डीपीएम एनआरएलएम श्रीमती अनुराधा पाटीदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में युवा, समूह से जुडी महिलाएं आदि उपस्थित थे। संचालन श्री सुधीर जैन ने किया। आभार श्री सोलंकी ने माना ।
फोटो:- 1. मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के संबोधन को सुनते हुए।
2. कलेक्टर श्री राघवेन्द्र

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!