Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बैठक लेकर दिये निर्देष , भगौरिया पर्व में रहेगी कड़ी सुरक्षा , देखने आने वाले पर्यटकों हेतु विषेष प्रबंध रहेंगे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

बैठक मे दिशा निर्देश देते कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी ।


अलीराजपुर – जिले में 1 मार्च 2023 से प्रारंभ होने वाले भगोरिया पर्व के दौरान आयोजित होने वाले मेले में सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक भगोरिया मेले में सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा बल के व्यापक प्रबंध रहेंगे। प्रषासन, पुलिस बल के साथ-साथ ग्राम स्तरीय शांति निवारण समिति के सदस्य भी सुरक्षा प्रबंधों में सहयोगी बनाएं जाएंगे। भगोरिया आयोजन को लेकर सुरक्षा प्रबंधों सहित अन्य व्यवस्थाओं के माकूल प्रबंधों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि प्रत्येक भगोरिया मेला स्थल पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखे जाने हेतु सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन, हैन्डीकेम कैमरों से नजर रखी जाए। भगोरिया हाट में शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। किसी भी तरह अप्रिय घटना हो। महिलाओं, बच्चियों के साथ अभद्रता ना हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जाए। भगोरिया हाट में धारदार हथियार लेकर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। गोट मांगकर रास्त रोकने वालों पर कार्रवाई हों। भगोरिया मेला स्थल पर पेयजल, एम्बुलेन्स, माइक सिस्टम, सुरक्षा प्रबंधों के व्यापक प्रबंध हो। कंट्रोल रूम और वाॅच टावर से नजर रखी जाए। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच भगोरिया और होली पर्व शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो। इसके लिए व्यापक प्रबंध किये जाएंगे। प्रत्येक थाना क्षेत्र का बल सतर्क रहें। उत्पाद करने वाले व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। अवैध शराब की धरपकड व्यापक स्तर पर की जाए। धारदार हथियार लेकर कोई भी भगोरिया हाट में प्रवेष नहीं करेंगा। प्रत्येक भगोरिया स्थल पर सुरक्षा बल, डाॅग स्काॅट दल आयोजन के पूर्व निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक भगोरिया हाट स्थल के प्रवेष एवं विभिन्न मार्गों पर ड्रेस एवं सिविल डेªस में पुरूष और महिला सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। विभिन्न मार्गों पर चैक पाइंट लगाकर वाहनों की चैकिंग की जाए। महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बरदाष्त नहीं की जाएगी। पुलिस बल पैदल लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। उन्होंने निर्देष दिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में भगोरिया आयोजन समिति के साथ बैठक करते हुए शांति पूर्ण तरीके से पूरा आयोजन हो इसके लिए विषेष प्रयास किये जाए। शांति निवारण समिति के सदस्यों को सुरक्षा और अन्य प्रबंधों में सहयोगी बनाया जाए। ट्रेफिक कंट्रोल को लेकर विषेष प्रबंध किये जाए। झूलों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा मानकों पर विषेष ध्यान देते हुए सुरक्षा सर्टिफिकेट लिया जाए। विद्युत व्यवस्था को लेकर विषेष प्रबंध किये जाए। झूले संचालक एवं डीजे संचालकों की थानावार बैठक आयोजित करते हुए निर्देषों से अवगत कराया जाए। बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, समस्त अनुविभागीय अधिकारीगण, समस्त एसडीओपी, तहसीलदारगण एवं थाना प्रभारीगण आदि उपस्थित थे , भगोरिया मेले देखने आने वाले पर्यटकों के लिए जिला प्रषासन द्वारा विषेष प्रबंध किये जाएंगे। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने निर्देष दिए कि बाहर से आने वाले पर्यटकों हेतु बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि का प्रबंध किया जाए। इसके लिए विषेष दल तैयार किया जाए जिससे अलीराजपुर जिले के भगोरिया मेले को पर्यटन के क्षेत्र में विषेष प्रयास करते हुए एक नई पहचान दिलाई जा सकें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी9 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ13 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ21 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ24 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!