Connect with us

झाबुआ

पुरुषार्थ की श्रेष्ठ आदिवासी परंपरा के सहभागी बने महामहिम राज्यपाल

Published

on

वनांचल झाबुआ के गोपालपुरा हवाई पट्टी पर एकजुट होकर खेती, पावड़ा एवं तगारी लेकर उपस्थित हुए ग्रामीण जन।
महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन मंगूभाई पटेल द्वारा 25 फरवरी को हलमा स्थल पर भव्य अभिनंदन किया

महामहिम राज्यपाल

झाबुआ 25 फरवरी, 2023। महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री मंगूभाई पटेल 25 फरवरी को झाबुआ दौरे पर हेलीकोप्टर से हलमा मैदान हेलीपेड झाबुआ सायं 04ः55 पर झाबुआ आगमन हुआ। हेलीपेड पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, माननीय सांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, शिवगंगा से पद्मश्री श्री महेश जी शर्मा, राजाराम कटारा, भाजपा महामंत्री सोमसिंह सोलंकी एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा पुष्पगुच्छ से महामहिम का अभिनंदन किया। तत्पश्चात् सायं 05ः00 बजे से सायं 05ः10 तक गेती यात्रा के शुभारंभ किया। महामहिम राज्यपाल द्वारा गेती यात्रा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भारत माता जयकारे लगाए।
इसके पश्चात गेल गेस्ट हाऊस झाबुआ पहुचें। हलमा मैदान झाबुआ पर सायं 06ः00 बजे पहुंचे । महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा सभा स्थल के समीप लगाई गई विकास योजना की प्रदर्शनी जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी गुड़िया, आजीविका परियोजना की महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद, कड़कनाथ प्रोजेक्ट, महिला बाल विकास विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं बेहतर प्रदर्शनी के लिए तारीफ की।

आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की । बगैर केमिकल से बनाया गया रंग की भी तारीफ की । महामहिम राज्यपाल के द्वारा कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा गया कि शासन की विभिन्न योजनाओं को लागू करके जनजाति समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य हो रहा है। देश में जनजाति के विकास के लिए आज जितने कार्य हो रहे हैं वह कभी नहीं हुए हैं। बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे जरूरत होती है उसके खेत में जाकर एक दूसरे की मदद करना, शादी में सहयोग करना, बहुत से ऐसे झगड़े हैं उसको भी निपटाना, यह हलमा जैसे कार्यक्रम में से निकलता है और गांव में धरती माता के अंदर से कैसे पानी निकालना, गांव में तालाब बनाना सरकार नहीं बल्कि खुद जाकर कार्य करना आत्मीयता से गांव के लिए पानी निकालना यह बहुत बड़ी बात है। शिवगंगा के माध्यम से किए जा रहे हलमा की मुक्त कंठ से तारीफ की एवं सिकल सेल एनीमिया के लिए चलाई जा रही जनजागृति की भी सराहना की। इस अवसर पर शिवगंगा के प्रमुख श्री पद्मश्री श्री महेश जी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हलमा के माध्यम से, एक दूसरे की मदद से हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं एवं समाज को नई दिशा दे सकते हैं ।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिवगंगा के राजारामजी कटारा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर एवं नानू राम महाराज, माननीय हर्ष जी चौहान द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। मंच पर इस गरिमामय कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति माननीय सांसद गुमान सिंह जी डामोर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री अनंत नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत सिंह भाबर, माननीय हर्ष जी चौहान, नानू राम जी महाराज भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह पुलिस अधीक्षक अगन जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव , वन मंडल अधिकारी वन मंडल हरे सिंह ठाकुर, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन अपनी गेती ,पावड़ा, तगारी लेकर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कई गणमान्य नागरिक, आईआईटी के छात्र, एम्स के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
कालीदेवी5 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ9 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ17 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ20 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ20 hours ago


*सफल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर संभागायुक्त द्वारा जिला प्रशासन एवं टीम सम्मानित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!