अलीराजपुर – प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिये आवश्यक निर्देश , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी रहे मौजूद ।
नल जल योजना के कार्यों का वर्क आडिट करें, प्रतिमाह समीक्षा की जाए – प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव
अलीराजपुर – म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा करते हुए कार्य को समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होेंने नल जल योजनाओं विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्यानुसार हैंड पम्पों के खनन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट ना हो इसके लिए पूर्ण से प्लानिंग करें। उन्होंने प्लानिंग की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नल जल योजना महत्वपूर्ण येाजना है इसका बेहतर कार्य क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। पाइप लाइन डालने का कार्य समय सीमा में हों जिस भी जगह सडक खोदी गई हो वहां सडक का सुधार तत्काल किया जाए। मैदानी स्तर पर कार्य की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ग्रामवार नल जल योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने क निर्देश दिए। लेटलतीफी करने वाले ठैकेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में उमराली, देवली, भजियाना सहित अन्य जगह पेयजल समस्या की बात सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने नल जल योजना के कार्यों का वर्क आडिट करने के निर्देश दिए। उक्त आडिट के अनुसार प्रतिमाह समीक्षा के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों को समय सीमा में पूरा कराए। उन्होंने कहा कार्य समय सीमा में पूरा करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिले। जिले मंे बद पडी नल जल योजनाओं के प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। विद्युत संबंधित कार्यों को समय सीमा में पूरा करें। विद्युत खपत एवं लोड संबंधित युक्तियुक्तकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में नेशनल हाइवे एंव जनजातीय कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। विद्युत संबंधित कार्र्याें का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान , कलेक्टर श्री राघवेन्द्र ंिसंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।