Connect with us

झाबुआ

कंधे पर गैंती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरे CM शिवराज:’हलमा’ में किया श्रमदान; कांग्रेस का तंज- कैमराजीवी फोटोशूट के लिए किसान बने झाबुआ

Published

on

कंधे पर गैंती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरे CM शिवराज:’हलमा’ में किया श्रमदान; कांग्रेस का तंज- कैमराजीवी फोटोशूट के लिए किसान बने

झाबुआ~~मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार को एक दिलचस्प अंदाज देखने को मिला, जब वह कंधे पर गैंती लेकर हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे। सीएम शिवराज सिंह झाबुआ जिले के हाथीपावा पहाड़ी पर चल रहे हलमा के आयोजन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने श्रमदान किया। कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए उन्हें कैमराजीवी कहा है।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ‘हलमा’ समन्वय, साझेदारी और परमार्थ की अद्भुत परंपरा है। भील समाज की यह महान परंपरा सामूहिकता से विश्व कल्याण का रास्ता दिखा रही है और अक्षय विकास का मॉडल हमें बता रही है। इस परंपरा के तहत जल, जंगल और जमीन के संरक्षण, संवर्द्धन हेतु श्रमदान किया। सीएम ने कहा कि हलमा परमार्थ की अद्भुत परम्परा है। पूरा गांव मिलकर खेती में सहायता कर रहा है, एक आव्हान पर कुआं खोद रहा है। यही तो भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा है।

हलमा’ हमारे जनजाति समाज की विशेष परंपरा है। यह जल संरक्षण और प्रकृति सेवा का सामूहिक संकल्प है। इसमें परमार्थ का पुण्य भाव निहित है। मैंने भी हलमा के अवसर पर झाबुआ के हाथीपावा क्षेत्र की पहाड़ी पर जनजातीय भाई-बहनों के साथ श्रमदान कर जल संरक्षण व पौधरोपण के लिए आह्वान किया।

272 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

‘हलमा उत्सव’ और ‘विकास यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 272 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस दौरान झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि यह कार्य झाबुआ के विकास और यहां के जनजातीय भाई-बहनों की प्रगति को नई गति देंगे।

मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे

कई तरह के छल कपट चल रहे हैं। कई बार जनजाति की बिटिया से इसलिए शादी कर लेते हैं कि उसके नाम से जमीन खरीद लेंगे। कई बार सरपंच के चुनाव के लिए ऐसा होता है। कई बार धर्मांतरण का कुचक्र चलता है। लेकिन मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र हम नहीं चलने देंगे और छल कपट से हम किसी की जमीन जाने नहीं देंगे। सीएम शिवराज सिंह जनजाति समुदाय के लोगों को पेसा एक्ट की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने लाडली बहना योजना की जानकारी भी लोगों को दी।

कांग्रेस ने सीएम शिवराज को कहा कैमराजीवी

गैंती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरने की सीएम शिवराज सिंह की तस्वीर पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने उन्हें कैमराजीवी कहा। उन्होंने ट्वीट में लिखा – कैमराजीवी आदत से मजबूर, गैंती-फावड़ा लेकर फोटोशूट कराने के लिए आज किसान बने हैं।राज्यपाल ने भी उठाई थी गैंती

इससे पहले शनिवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी हलमा उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भी कंधे पर गेती उठाई और आदिवासियों के साथ पैदल चले। राज्यपाल ने भी श्रमदान किया। राज्यपाल ने कहा, मैं आपके साथ गैंती उठाने आया हूं। आप जो परमार्थ का काम कर रहे हैं, वो अनुकरणीय है।(भास्कर से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
कालीदेवी3 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ7 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ15 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ18 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ18 hours ago


*सफल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर संभागायुक्त द्वारा जिला प्रशासन एवं टीम सम्मानित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!