Connect with us

RATLAM

विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से प्रदत्त 13 पानी के टैंकर वितरित* *क्षेत्र में जल व अन्य समस्या का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता: डॉ विक्रांत भूरिया*

Published

on

विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से प्रदत्त 13 पानी के टैंकर वितरित*
*क्षेत्र में जल व अन्य समस्या का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता: डॉ विक्रांत भूरिया*
झाबुआ:~~ झाबुआ विधानसभा क्षेत्र कि 13 पंचायतों में ग्रामीणों की मांग पूर्ण करते हुए हैं विधायक निधि से प्रदत पानी के 13 टैंकरों का वितरण स्थानीय उत्कृष्ट मैदान में किया गया जिसमें क्षेत्र के सरपंचों की उपस्थिति में मसूरिया विजलपुर उमरी आमली फलिया नवागांव नरवरिया बिसौली बरोड़ फुटिया कालापीपल कुंडला तलावली आमली पठार व एक पानी का टैंकर कांग्रेस पार्षदों की मांग पर नगर पालिका परिषद झाबुआ को प्रदाय किया गया
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण जनों की पानी के टैंकरों की मांग थी पार्टी द्वारा चल रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम मैं ग्रामीणों से रूबरू उपरांत पानी की समस्याओं से क्षेत्र के रहवासियों ने अवगत कराया था हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में विकास की रही है वहीं भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के नाम से भ्रमित कर रही है ग्रीष्म ऋतु का समय है पानी का स्त्रोत न के बराबर है ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों का निर्माण भी पूर्ण नहीं हो पाया भाजपा नेता ग्रामीणों की समस्या के समाधान न करते हुए नल जल योजना के भ्रामक प्रचार में लगे हुए हैं
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा सरकार ने कोई ऐसी कार्य  योजना बनाई नहीं जिससे क्षेत्र में विकास हो क्षेत्र के विधायक कांतिलाल भूरिया हमेशा क्षेत्र की समस्या के समाधान के प्रति कटिबद्ध रहे हैं विधायक निधि के माध्यम से  से बिजली पानी व अन्य समस्या के समाधान में करोड़ों की राशि से विकास कार्य करवा रहे हैं
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर ब्लॉक अध्यक्ष कान्हा गुंडिया गौरव सक्सेना जितेंद्र सिंह राठौर शंकर सिंह भूरिया सुरेंद्र गरवाल  विनय भाबर ठाकुर रविंद्र सिंह यशवंत पवार शंकर हटीला मकना निनामा धूमा डामोर मालू डोडियार हेमेंद्र बबलू कटारा दीपू डोडियार जितेंद्र शाह संजय निनामा लालू गुलरेज कुरेशी वसीम सैयद अ रुण मकवाना करीम शेख गोलू कुरैशी व कई सरपंच गण  कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!