Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्निक पारंपरिक वेषभूषा पहनकर अलीराजपुर भगोरिया में सम्मिलित हुए सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई बडी घोषणाएं की भगोरिया को राजकीय पर्व एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित किया जाएगा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान सपत्निक श्रीमती साधना सिंह के साथ आज अलीराजपुर प्रवास पर थे। उन्होंने अलीराजपुर भगोरिया में सम्मिलित होकर पारंपरिक वेशभूषा करते हुए जमकर भगोरिया नृत्य किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान एवं श्रीमती साधना सिंह सर्किट हाउस से पारंपरिक वैषभूषा धारणकर खुली जीप में सर्किट हाउस से बस स्टैंड स्थित सभा स्थल तक पहंुचे। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीणजन ढोल-मांदल की थाप पर पारंपरिक वैषभूषा पहनकर भगोरिया नृत्य करते हुए आगे-आगे चल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगोरिया में सम्मिलित आमजन का हाथ जोडकर अभिवादन स्वीकार किया। बस स्टैंड पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहानने कहा हमारे त्योहर, जीवन मूल्य एवं उत्सव के यह पल आनंदीत करने वाले है। उन्होंने घोषणा की कि भगोरिया को राजकीय पर्व के रूप में मनाते हुए इसे सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने घोषणा की कि ग्राम सोरवा में बाबा छीतू किराड के किले का जीर्णोद्धार करते हुए वहां भव्य स्मारक बनाया जाएगा। उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने अलीराजपुर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने घोषणा की कि सोडवा स्थित रानी काजल माता मंदिर से धनबायडी तक 3 किलोमीटर सडक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना के माध्यम से जिले के बडे क्षेत्र में नर्मदा जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना से जिले के खेत लहलहा उठेंगे, जिससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने सोंडवा विकासखंड के 106 ग्रामों में नर्मदा जल पहुंचाने के लिए सर्वे कराए जाने की घोषणा की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा भगोरिया आनंद और मस्ती के पल का पर्व है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने श्रीमती साधना सिंह के साथ कन्या पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्पमाला से स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चैहान, सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, कमिश्नर डाॅ. पवन शर्मा, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!