जन संपर्क के आईने से —
धुलेंडी एवं रंग पंचमी पर शुष्क दिवस
रतलाम / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आबकारी अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आगामी 8 मार्च को धूलंडी तथा 12 मार्च को रंगपंचमी त्योहार के अवसर पर दोनों दिवसों में शाम 5:00 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस पर जिले की सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकान, वायनरी, वाइन आउटलेट, होटल बार तथा देशी-विदेशी मध्य भांडागार शाम 5:00 बजे तक बंद रखे जाएंगे।
विधायक डा. पांडेय की अनुशंसा पर 5 लाख रुपए लागत के कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति
रतलाम / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जावरा विधायक डा.राजेंद्र पांडेय की अनुशंसा पर 5 लाख रुपए के निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जारी किए गए आदेश के अनुसार जावरा में वार्ड क्रमांक 27 इंदिरा कॉलोनी शमशान घाट में स्टोर रूम तथा पेवर ब्लॉक के लिए वक्त स्वीकृति जारी की गई है।
धूलेंडी त्यौहार पर कार्यपालिक दंडाधिकारी ओं की ड्यूटी लगाई गई
रतलाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 7 मार्च होलिका दहन एवं 8 मार्च धूलंडी त्यौहार के दृष्टिगत शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम श्री संजीव पांडे को संपूर्ण रतलाम शहर की कानून व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी सहायता के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो 7 मार्च की शाम 6:00 बजे से होलिका दहन कार्यक्रम समाप्ति तक तथा 8 मार्च को प्रातः 8:00 से कार्यक्रम समाप्ति तक तैनात रहेंगे।
जारी किए गए आदेश के अनुसार तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, राजस्व निरीक्षक श्री तरुण रघुवंशी, पटवारी श्री तेजवीर चौधरी, पुलिस थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। इसी प्रकार तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया, पटवारी श्रीमती शिखा चतुर्वेदी, पटवारी श्री मांगीलाल खराड़ी, पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा, राजस्व निरीक्षक श्री मेहरबान सिंह मालवीय, पटवारी श्री लक्ष्मी नारायण पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। नायब तहसीलदार श्री मनोज चौहान, राजस्व निरीक्षक श्री तिवारी, पटवारी श्री अर्जुन गौड़ पुलिस थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे।
रंग पंचमी के अवसर पर कानून व्यवस्था के लिए तैनाती
रतलाम / रंग पंचमी त्योहार 12 मार्च के अवसर पर शहर में निकलने वाली गेर के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े संपूर्ण जिले की कानून व्यवस्था की प्रभारी रहेंगी। जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्र की कानून व्यवस्था प्रभारी रहेंगे। एसडीएम श्री संजीव पांडे को संपूर्ण रतलाम शहर में कानून व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो 12 मार्च को प्रातः 8:00 से कार्यक्रम समाप्ति तक तैनात रहेंगे।
नियुक्त किए गए कार्यपालिक दंडाधिकारी तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया धानमंडी से प्रारंभ होने वाली गैर कार्यक्रम समाप्ति तक एसडीएम शहर की सहायक रहेगी। गेर कार्यक्रम समाप्ति पश्चात पुलिस थाना दीनदयाल नगर अंतर्गत आने वाली संपूर्ण सीमा क्षेत्र में कानून व्यवस्था देखेंगे। संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना धानमंडी रतलाम से प्रारंभ होने वाली गेर के अंतिम भाग की कानून व्यवस्था देखेंगे। नायब तहसीलदार श्री मनोज चौहान धानमंडी से प्रारंभ होने वाली गेर के दौरान संयुक्त कलेक्टर के सहायक रहेंगे। इसके बाद वे माणकचौक थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था देखेंगे।
तहसीलदार श्री गोपाल सोनी धानमंडी रतलाम से प्रारंभ होने वाली गेर के मध्य भाग की कानून व्यवस्था देखेंगे। गेर समाप्ति पश्चात पुलिस थाना स्टेशन रोड अंतर्गत कानून व्यवस्था देखेंगे। नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा धानमंडी से प्रारंभ होने वाली गेर के दौरान तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी रतलाम ग्रामीण के सहायक रहेंगे। गेर कार्यक्रम समाप्ति पश्चात पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था देखेंगे। नायब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात रहेंगी।