इस मामले पर शुरु हुआ विवाद
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में स्थित विधायक सभागृह में आयोजित तेरहवीं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में महिला प्रतिभागियों द्वारा मंच पर टू- पीस पहने कैटवॉक करने पर विवाद खड़ा हुआ है। विवाद का कारण ये है कि, जिस मंच पर महिला बॉडी बिल्डर कैटवॉक कर रही थीं, उसी मंच पर हुमान जी की प्रतिमा भी विराजित थी। रैंप वॉक के वीडियोज कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर पर वायरल हुए और देखते ही देखते इनकी आलोचना भी शुरु हो गई। सबसे पहले इसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और आयोजन को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को युवक कांग्रेस ने सोमवार को विधायक सभागृह को गंगाजल से धोकर हनुमान चालीसा का पाठ कर आयोजन करने वालों के विरुद्ध FIR की मांग की थी। यही नहीं, हिंदू संगठनों ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने अश्लील प्रदर्शन का विरोध किया।
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पर विवाद मामला : भाजपाई और कांग्रेसियों पर केस दर्ज
भाजपा की ओर से थाने का घेराव करते हुए चैनल गेट पर ताला लगाने के प्रयास में केस दर्ज किया गया। वहीं, कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ साथ मंच पर गंगाजल छिड़का। वहीं, आपत्तिजनक टिपप्णी पर केस दर्ज।
मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार – रविवार को हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवादों और आरोपों के घेरे में आ गई। एक तरफ कांग्रेस का आरोप है कि, यहां भगवान की प्रतिमा के समक्ष लोग जूते लेकर चढ़ गए और अश्लीलता परोसी गई। शहर विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल की मौजूदगी में इस तरह होना गलत है। कांग्रेस ने दूसरे दिन सोमवार को न सिर्फ हनुमान चालीसा का पाठ किया, बल्कि आयोजन स्थल पर गंगा जल का छिड़काव भी किया। इस मामले में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उग्र हो गए। उनका आरोप है कि, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर गलत टिप्प्णी कर रहे हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करें। विरोध में भाजपा नेताओं ने औद्योगिक क्षेत्र थाना परिसर में डेढ़ से दो घंटे प्रदर्शन किया। पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाकर थाने के दरवाजे को बंद कर ताला लगाने के प्रयास किया।
शहर के औद्योगिक पुलिस थाने पर ताला लगाने का प्रयास करने, प्रदर्शन करने के मामले में भाजपा और एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा सहित दो अन्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया पार्षद कांग्रेस नेता अमिताभ शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद भाजपा पार्षद और नगर निगम में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष विशाल शर्मा ने जलज सांखला समेत अन्य के साथ प्रदर्शन के साथ धरना दिया। यही नहीं, इस दौरान भाजपाईयों ने थाने में ताला डालने की भी कोशिश की। इसके बाद शर्मा और सांखला पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत केस दर्ज किया गया। बता दें कि, शर्मा के खिलाफ 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मामले को लेकर रतलाम सीएसपी हेमंत चौहान ने कहा कि, कुछ पदाधिकारी आए थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आपत्ति थी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग रखी थी। थाने पर ताला लगाने का प्रयास करने जा रहे थे, उन्हें रोक लिया गया। (पत्रिका से साभार)