रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में अवधबिहारीजी का प्राचीन मंदिर है, जो वर्तमान में पूर्ण रूप से खंडहर हो चुका है, लेकिन विडम्बना है कि इस प्राचीन खंडहर मंदिर में आज भी भगवान चतुर्भुजनाथ अवधबिहारी की प्राचीन सुंदर और मनमोहक प्रतिमा विराजमान है, लेकिन भक्तों के पूजन पाठ से दूर, क्योंकि मंदिर में जाने से भक्तों को डर लगता है।सिद्ध क्षेत्र ऊंकाला स्थित शासकीय खाकचौक अवधबिहारी चतुर्भुजनाथ का प्राचीन मंदिर, जो अब खंडहर हो चुका है। मंदिर में भगवान अवधबिहारी की प्राचीन प्रतिमा विराजमान है। मंदिर खंडहर होने के कारण भक्त यहां पहुंचने में डरते हैं तो भगवान बरसों से बगैर पूजा पाठ के ही खंडहर में विराजमान है। इस संबंध में पत्रिका ने 23 जनवरी 23 को पेज 8 पर ‘भक्तों के पालनहार को पड़ रहे छत के लालेÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यानाकर्षित करवाया था।
उठाई मांग
शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार ने क्षेत्रवासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी को सौंपकर मंदिर जीर्णोद्धार की मांग की। पाटीदार सहित हरीश राठौर, मनोहर, ललिता, गजेंद्र, रामजी आदि ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उक्त शासकीय मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जाए, ताकि भगवान अवध बिहारी जो खंडहर हो चुके मंदिर में विराजमान है कि नियमित और व्यवस्थित रूप से पूजा पाठ की जा सके। वर्तमान में मंदिर खंडहर होने से भक्त अंदर जाने से डरते है।
प्राचीन मनमोहक प्रतिमा खंडहर में
खंडहर हो चुके प्राचीन मंदिर में अवधबिहारी जी की प्राचीन मनमोहक प्रतिमा आज भी विराजमान है। लेकिन भक्त यहां पहुंचने डरते है। क्योकि मंदिर पूरा खंडहर हो रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि शीघ्र ही खंडहर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
अवधबिहारी खंडहर में, मंदिर निर्माण की उठी मांग
रतलाम। सिद्ध क्षेत्र ऊंकाला स्थित शासकीय खाकचौक अवधबिहारी चतुर्भुजनाथ का प्राचीन मंदिर, जो अब खंडहर हो चुका है। मंदिर में भगवान अवधबिहारी की प्राचीन प्रतिमा विराजमान है।
मंदिर खंडहर होने के कारण भक्त यहां पहुंचने में डरते हैं तो भगवान बरसों से बगैर पूजा पाठ के ही खंडहर में विराजमान है। इस संबंध में पत्रिका ने 23 जनवरी 2023 को पेज 8 पर ‘भक्तों के पालनहार को पड़ रहे छत के लालेÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यानाकर्षित करवाया था।
सांसद प्रतिनिधि ने उठाई मांग
शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार ने क्षेत्रवासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी को सौंपकर मंदिर जीर्णोद्धार की मांग की। पाटीदार सहित हरीश राठौर, मनोहर, ललिता, गजेंद्र, रामजी आदि ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उक्त शासकीय मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जाए, ताकि भगवान अवध बिहारी जो खंडहर हो चुके मंदिर में विराजमान है कि नियमित और व्यवस्थित रूप से पूजा पाठ की जा सके। वर्तमान में मंदिर खंडहर होने से भक्त अंदर जाने से डरते है।
प्राचीन मनमोहक प्रतिमा खंडहर में
खंडहर हो चुके प्राचीन मंदिर में अवधबिहारी जी की प्राचीन मनमोहक प्रतिमा आज भी विराजमान है। लेकिन भक्त यहां पहुंचने डरते है। क्योकि मंदिर पूरा खंडहर हो रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि शीघ्र ही खंडहर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।(पत्रिका से साभार)