Connect with us

RATLAM

इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन जारी

Published

on

इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन जारी

रतलाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीजनल इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रदेशों में इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की सूचना प्राप्त हुई है इसके लक्षणों में खांसीबुखारसांस लेने में तकलीफ वीजिंग साउण्ड शामिल हैं।

डॉ. ननावरे ने बताया कि इन्फ्लूएंजा सब टाइप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोऐंमास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचेंमुंह और नाक को ढंकेंछींकते और खांसते समय मुंह को ढंक कर रखेंअधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करेंहाथों से बार-बार आंख और नाक को छूने से बचेंपैरासिटेमॉल टेबलेट का सेवन बुखार और बदन दर्द में करें। कोरोना संक्रमण के समय जारी गाइडलाइन का पुन: अनुसरण करेंस्वयं सुरक्षित रखें और परिवार को भी सुरक्षित करें।

सीएमएचओ ने बताया कि इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या न करेंहाथ न मिलायेंछू कर अभिवादन न करेंसार्वजनिक स्थलों पर न थूकेंदूसरों के साथ नजदीक बैठकर भोजन ग्रहण न करेंएन्टीबायोटिक औषधि का सेवन बिना चिकित्सक के परामर्श के न करें।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!