Connect with us

झाबुआ

साध्वी पुण्यशीलाजी ठाणा 15 का एक साथ हुआ थांदला में मंगल प्रवेश

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)-आचार्य श्री उमेशमुनिजी म सा के प्रथम शिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी म सा की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री पुण्यशीलाजी, अनुपमशीलाजी जी आदि ठाणा-15 का शनिवार को थांदला नगर में मंगल प्रवेश हुआ। साध्वी मंडल का दाहोद , लिमडी , झालोद , कुशलगढ़ आदि क्षेत्रों में धर्मप्रभावना करने के पश्चात यहाँ आगमन हुआ।
साध्वी मंडल की अगवानी यहाँ विराजित साध्वी श्री निखिलशीलजी आदि ठाणा-4 के अलावा श्रावक और श्राविकाओं ने की। प्रवेश के दौरान श्रावक श्राविकाए आचार्य श्री उमेशमुनिजी प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनि जी आदि की जय जयकार और गुणगान करते हुए चल रहे थे।
प्रवेश यात्रा ऋतुराज कॉलोनी,कुम्हारवाड़ा,नयापुरा,गणेश मंदिर गली,आज़ाद चौक होती हुई पौषध भवन स्थानक पर पहुँची।
श्री संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया व नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि पौषध भवन पर समस्त श्रावक श्राविकाओं ने साध्वी मंडल को सामुहिक वंदना की व सुखसाता पूछी।भवन के पूर्व साध्वी मंडल का प्रवेश श्री संघ के वरिष्ठ श्रावक इन्दरमल मेहता के ऋतुराज कालोनी स्थित आवास पर हुआ।यहाँ साध्वी मंडल ने धर्म प्रभावना की।प्रवेश के दौरान साध्वी श्री पुण्यशीलाजी ने कई स्थानों पर मांगलिक श्रवण करवाई।
ललित जैन नवयुवक मंडल सचिव संदीप शाहजी ने बताया कि यहांँ साध्वी मंडल के सानिध्य में प्रतिदिन विविध आराध्ना संपन्न होगी।शाम को 6.40 बजे से प्रतिक्रमण प्रारम्भ होगा।श्रावक वर्ग का प्रतिक्रमण दौलत भवन(महिला स्थानक)पर एवं श्राविकाओं का प्रतिक्रमण पौषध भवन पर होगा।
साध्वी मंडल के प्रतिदिन 9 से 10 व्यख्यान होंगे ।
श्री संघ ने सभी से अधिक से अधिक धर्माराधना करने का निवेदन किया है।
जैनम ग्रुप का 37वा रविवारीय शिविर
जैनम ग्रुप 12 से 20 वर्ष के बच्चों का एवं पाठशाला के बच्चों का रविवारीय शिविर विराजित साध्वी मंडल के सानिध्य में रविवार दोपहर 2.00 से 3.00 पौषध भवन,स्थानक पर रखा गया है।
प्रभावना व स्वल्पाहार का लाभ – सुजानमल शाहजी परिवार ने लिया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!