Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर के द्वारा निष्पादन

Published

on



अलीराजपुर, 26 मार्च 2023 – आबकारी नीति वर्ष 2023-24 के लिये जिला अलीराजपुर की 19 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के कुल 04 एकल समूहों में से 01 एकल समूह उदयगढ़ एएलआर एफ 4 का निष्पादन जिला समिति द्वारा दिनांक 18मार्च 2023 को वर्ष 2023-24 की अवधि के लिये नियमानुसार स्वीकार किया गया है तथा शेष 03 समूहों का ई-टेण्डर द्वारा एन.आई.सी. के पोर्टल  https://mptenders.gov.in  के माध्यम से निष्पादन हेतु तत्संबंधी प्राप्त निर्देशों के पालन में पुनः निविदा/विज्ञप्ति जारी की गई है। निष्पादन हेतु 03 समूहों एवं निष्पादन कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है जो वर्ष 2023-24 हेतु ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन कार्यक्रम एवं निष्पादन स्थल कलेक्टोरेट अलीराजपुर है। ई-टेण्डर हेतु आॅन-लाइन टेण्डर प्रपत्र डाउन लोड एवं ऑफर सबंमिट करने की तिथि एवं समय दिनांक 26 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से दिनांक 27 मार्च 2023 को सायंकाल 5 बजे तक है। ई-टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय दिनांक 27 मार्च 2023 को सायंकाल 5.05 बजे से एवं जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक रहेगा। ई टेंडर द्वारा निष्पादन किये जाने वाले मदिरा एकल समूहों का विवरण इस प्रकार हैॅ। नानपुर समूह क्रमांक एएलआर एफ वन वर्ष 2023-24 का आरक्षित मूल्य 348318271, जोबट समूह क्रमांक एएलआर एफ 2 वर्ष 2023-24 का आरक्षित मूल्य 362963356, चांदपुर समूह क्रमांक एएलआर एफ 3 वर्ष 2023-24 का आरक्षित मूल्य 276662593 है। मदिरा दुकानों/एकल समूहों का निष्पादन ई-टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से शासन द्वारा घोषित आबकारी नीति वर्ष 2023-24 एवं नियत कार्यक्रम अुनसार निष्पादन की कार्यवाही की जावेगी। विस्तृत विवरण एवं जानकारी विभाग की वेबसाइट  www.excise.mp.gov.in     तथा एन.आई.सी. के पोर्टल ीhttps://mptenders.gov.in एवं जिला आबकारी कार्यालय जिला अलीराजपुर से अवकाश के दिनों सहित प्राप्त की जा सकती है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!