Connect with us

झाबुआ

हम राहुल गांधी की सेना सावरकर की नहीं जो*  *गिरफ्तारी से डर जाए :विक्रांत भूरिया* *नियम न कायदा, काम वहीं करती है* *जिसमें भाजपा को हो फायदा*: *विक्रांत भूरिया*

Published

on

हम राहुल गांधी की सेना सावरकर की नहीं जो* 
*गिरफ्तारी से डर जाए :विक्रांत भूरिया*
*नियम न कायदा, काम वहीं करती है*
*जिसमें भाजपा को हो फायदा*: *विक्रांत भूरिया*
झाबुआ:   मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर असंवैधानिक और गलत तरीके से कार्यवाही की जा रही है। देश और प्रदेश में जिस तरह भाजपा द्वारा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है, उससे प्रदेश का लोकतंत्र खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी की सेना हैं, सावरकर की नहीं, जो भाजपा के दबाव में पुलिस की असंवैधानिक कार्यप्रणाली से डर जायें।
 भूरिया ने कहा कि भाजपा की एक ही नीति है, न नियम न कायदा, काम वहीं करती है, जिसमें हो भाजपा को फायदा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस द्वारा भाजपा के दबाव में मुझे झाबुआ से गिरफ्तार कर भोपाल 350 किलोमीटर लाया गया, तानाशाही और बदले की भावना के सिवाय कुछ नहीं है। जिस प्रकार भोपाल की पुलिस भेजकर मुझे गिरफ्तार किया, भाजपा सरकार का यह रवैया असंवैधानिक और गैर जिम्मेदाराना है। यदि यहीं काम भाजपा ने सच्चाई के साथ मेहुल चौकसे, नीरव मोदी जैसे भगौड़े के लिए किया होता तो वे आज देश की करोड़ांे-अरबों की संपत्ति को लेकर भाग नहीं पाते। सरकार लोकतंत्र का दमन कर सच्चाई बोलने वालांे की आवाज को दबाने का काम कर रही है, वहीं कृत्य भाजपा के इशारे पर मेरे साथ कल पुलिस द्वारा किया गया। लेकिन हम डरे नहीं, हमने कहा कि हमें गिरफ्तार करों या जेल में डाल दो, हम डरने वाले नहीं हैं। उन्हांेने कहा कि जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो पुलिस प्रशासन की लगातार बात होती रही कि मुझे कहां लेकर जाना है, और रास्ते भर पुलिस यह तय नहीं कर पायी कि कहां लेकर जाना हैं, पुलिस अंततः भोपाल लेकर आयी और मुझसे पूछा गया कि आपको इस गिरफ्तारी के बचाव में क्या कोई वकील करना है, किसी से कोई बात करना है, घर पर बता कर आये हैं अथवा नहीं, लेकिन उन्हांेने किसी भी कार्यवाही से साफ मना कर दिया और कहा कि मुझे तो आप जेल में डाल दें, मेरे परिवार को सब जानकारी है।
 भूरिया ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। जिस प्रकार हमारे नेता राहुला गांधी जी पर असंवैधानिक तरीके से कार्यवाही कर लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर उनसे बोलने की आजादी को छीना गया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पूरी भाजपा देश के चंद बड़े अडानी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों को देश की संपत्ति लुटाती जा रही है, यह देश के लिए बड़ा खतरा है। हमारे नेता द्वारा उनकी चोरी को उजागर किये जाने पर उनकी आवाज को बंद करने के लिए उनके मुंह पर ताला लगाने के लिए उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त की गई, जो पूरी तरह अनुचित है। प्रदेश ही नहीं देश का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बनकर भाजपा सरकार के इस कायराना कृत्य का सड़कों पर विरोध करेंगे, सत्याग्रह करेंगे।
भूरिया ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही और गिरफ्तारी को मजिस्ट्रेट ने पूरी तरह असंवैधानिक बताया और पुलिस की कार्यप्रणाली को गलत ठहराया और मुझे एवं मेरे साथियों को बिना किसी, मुचलके, जमानत पर छोड़ दिया गया, वे धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने एक वीडिया मीडिया के साथियों को दिखाया जिसमें पुलिस द्वारा झूठ बोलते हुए कहा जा रहा है कि यह कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर की गई है। जिन धाराओं के तहत मुझे गिरफ्तार किया गया था, पुलिस की इस अवैधानिक एवं गलत कार्यवाही के खिलाफ युवा कांग्रेस कोर्ट जायेगी और न्याय की गुहार लगायेगी।
 भूरिया ने कहा कि प्रदेश में 24 प्रतिशत आदिवासी हैं। चाहे नेमावर की घटना हो या प्रदेश में अलग अलग जिलों में आदिवासियों पर हो रही अन्य घटनाएं हो भाजपा सरकार आदिवासियों पर लगातार प्रहार कर रही हैं। यही नहीं मप्र मंे सबसे ज्यादा आदिवासी जेल में हैं। भाजपा सरकार जहां एक और आदिवासियों को लुभाने और उन्हें समर्थन करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी और आदिवासियों के ऊपर झूठे प्रकरण का दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है। आदिवासी विरोधी भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र देश और प्रदेश की जनता देख रही हैं। भाजपा अब कितने ही दावे कर ले जनता ने उसे सबक सिखाने का मन बना लिया है। उक्त जानकारी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 mins ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन ने झाबुआ विधायक डा. विक्रांत भूरिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया को भेजा ज्ञापन । पेंशनर्स की ज्वलंत लंबित मांगों का निराकरण नही होने से पेंशनर्स एवं उनके परिवार में घोर असंतोष व्याप्त है- अरविन्द व्यास

अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – हजरी बाई खरत होंगी जिला पंचायत अध्यक्ष , भाजपा का कब्जा बरकरार ।

अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – उमराली एकलव्य आवासीय छात्रावास के छात्रो का प्राचार्य के प्रति आक्रोश , कलेक्टर से मिलने पैदल निकले ।

झाबुआ16 hours ago

सेवा भारती द्वारा चलित चिकत्सा आरोग्य प्रकल्प के माध्यम से गाव गाव दी जा रही निशुल्क चिकित्सा सेवा।

झाबुआ17 hours ago

नगर सुरक्षा समिति महिला इकाई का गठन  करने के उद्देश्य से पैलेस गार्डन झाबुआ में मातृशक्ति से संवाद किया।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!