Connect with us

कटनी

गौशाला की व्यवस्थाएं, गौवंशों के भरण पोषण एवं अन्य विषयों में चर्चा उपरांत दिए गए आवश्यक

Published

on


कटनी ( 29 मार्च ) – जिला एवं पशुधन संर्वधन समिति कटनी की बैठक का आयोजन जिला पंचायत कटनी सभागार कक्ष में श

्री राम रघुवंशी, सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार की अध्यक्षता में आहूत की गई।

बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, शिविर गेमावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी, रोमानुस टोप्पो अपर कलेक्टर, श्री मनीष मिश्रा उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग कटनी, डॉ० आर०के०सिंह उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग कटनी, एस. के. त्रिपाठी सहायक संचालक उद्यानिकी, साकेत जैन अध्यक्ष दयोदय गौशाला कटनी, श्रीमन्नारायण उपाध्याय अध्यक्ष नंदगोपाल गौशाला ताली रोहनिया, शिवकुमार पटेल, अध्यक्ष माँ शारदा गौशाला जमुवानी कला के साथ-साथ नगर निगम गौसेवक कमाण्डो, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण, वन विभाग, जिला संयोजक एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के राकेश सुहाने, जन अभियान परिषद के श्री तेज सिंह आदि की उपस्थिति रही ।

बैठक में शासकीय गौशालाओं के संचालन में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की गई तथा गौशालाओं के सुचारू रूप से संचालित करने हेतु चर्चा उपरांत आवश्यक निर्देश माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान जिले में संचालित समस्त गौशालाओं में पानी की व्यवस्था हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी गौशालाओं में नल कनेक्शन कराये जाने, जिले में गौशालाओं का प्रबंधक एन.जी.ओ.को दिये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।

मनरेगा के अंतर्गत संचालित गौशालाओं में पौधरक्षक एवं गौ रक्षक के भाव के साथ कार्य कराये जाने हेतु जन अभियान परिषद के जिला संयोजक तेज सिंह को सक्षम एन.जी.ओ. को गौशाला का प्रबंधन देने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश प्रदान किये गए। सभी गौशाला प्रबंधकों को अध्यक्ष महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि गौ-संवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा गौ वंश के भरण-पोषण अंतर्गत चारा भूसा के क्रय हेतु राशि रूपये 20 /- प्रति पशु प्रतिदिन के मान से अनुदान राशि, जीव जंतु कल्याण बोर्ड से भी शेड आदि निर्माण हेतु अनुदान तथा माननीय सांसद एवं विधायक महोदय से भी प्रयास कर अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में गौवंश की अलग-अलग पहचान हेतु गौशाला के गौवंश की सींगों को लाल पेंट से एवं बेसहारा पशुओं के सींगों को हरे पेंट से पेंट करवानें के निेर्देश दिए। जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी द्वारा सुझाव दिया गया कि जो भी कार्य निर्धारित किये जाते हैं, उनका नियमित रूप से फॉलोअप हो तथा एन.जी.ओ. के साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाकर गोशाला के संचालन पर कार्य किया जाये।

माननीय द्वारा नगर निगम कटनी को निर्देशित किया गया कि बेसहारा तथा रोड पर दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को उपचार तथा गौशाला में लाने हेतु वाहन की व्यवस्था करें। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में निर्मित गौ समाधि स्थान पर ही गौवंश की समाधि दी जाये तथा उनके समाधि पर होने वाले भू उर्वरक शक्ति में वृद्धि के संबंध में पशुपालकों को जानकारी दी जावे, अन्य क्षेत्रों में भी गौ समाधि स्थल का चिन्हांकन कर गौ समाधि स्थल चालू किया जावे। अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर निगम कटनी को आवारा कुत्तों का स्टरीलाईजेशन नियमानुसार समय सीमा निर्धारित करनें हेतु निर्देशित किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ3 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ5 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट1 day ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!