Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तिवाग ने विभिन्न सड़को का भूमिपूजन किया , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि / अधिकारी रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्त्तीगांव आज से अलीराजपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहें। उन्होंने विभिन्न सडक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम पनवानी, बिलझरी, पुआसा, मधुपल्लवी, गेन्दा में सडक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कार्यक्रम को संबोधित भी किया। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने अपने संबोधन में मुख्यमत्री लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए शत प्रतिषत पात्रताधारी महिलाओं से योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने शिविर में पहुंचकर महिलाओं से चर्चा भी की तथा योजना के बारे में बताया। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा भूमिपूजन की जा रही सडकों के निर्माण होने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। बारिश के समय में होने वाली परेशानियां दूर होंगी। उन्होंने आवास प्लस की पात्रतासूची को ग्राम पंचायत पर चस्पा करते हुए सूचीवार ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्हें आवास निर्माण संबंधित जानकारी प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा मांग अनुसार कपीलधारा कुएं एवं सार्वजनिक कुपों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा सोंडवा क्षेत्र के ऐसे ग्राम जो नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना से शेष रह गए है ग्रामों का शीघ्र ही सर्वे प्रारंभ होगा। उन्होंने आजीविका मिषन के माध्यम से महिलाओं से समूहों से जुडने की बात कहते हुए उपस्थित महिलाओं से संवहनीय आजीविका गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक रूप से सक्षम बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने पेसा कानून के माध्यम से ग्राम सभा को सशक्त बनाने का एतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने ग्रामीणों को पेसा कानून के महत्व और उद्देष्यों के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों आह्वान किया कि पशुपालन केसीसी के माध्यम से आत्मनिर्भर बने। साथ मत्स्य पालन गतिविधियों के लिए भी केसीसी का लाभ ले। उन्होंने केन्द्र और प्रदेष सरकार की विभिन्न येाजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से उक्त योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने निर्देष दिए कि जिन ग्रामों में राजस्व संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए षिविर आयोजित किये जाने है वहां प्राथमिकता से षिविरों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों की राजस्व समस्या का निराकरण किया जाए। कार्यक्रम में म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक श्री मुकेश पटेल, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत, जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भाई, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, श्री वकीलसिंह ठकराला, जनपद पंचायत सोंडवा उपाध्यक्ष श्री विक्रमभाई सहित गणमान्यजन जनप्रतिनिधिगण, बडी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारीगण- कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे , पांच स्थानों पर सडकों का किया भूमिपूजन आज सिलोटा से अट्ठा मार्ग जिसकी लंबाई 2.30 किमी तथा लागत 171.76 लाख रूपये है, सिलोटा से फूलमाल मार्ग जिसकी लंबाई 2.70 किमी एवं लागत 190.49 लाख रूपये, मधुपल्लवी से अट्ठा मार्ग जिसकी लंबाई 3.20 किमी एवं लागत 232.45 है, भोपालिया से छिनकी मार्ग जिसकी लंबाई 1.90 किमी एवं लागत 139.09 लाख रूपये है, झौरा से पनवानी मार्ग जिसकी लंबाई 4.70 किमी एवं लागत 277.44 लाख रूपये है का भूमिपूजन किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!