Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली अंधविश्वास के चलते एक बुजुर्ग महिला की हत्या ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ खट्टाली ✍️

मृत महिला ।
फोटो 2
मौके पर पुलिस ।


अलीराजपुर – ग्राम बड़ी खट्टाली में सुबह करीब 9:00 बजे पुलिस चौकी के पीछे डावर फलिए में हिरला डावर के खेत में एक बुजुर्ग महिला का सव मिला जिसका पूरा शरीर खून में लथपथ पड़ा था मृतिका का नाम धन बाई पति स्व दूरसिंह किराड़े जाति अनुसूचित जाति उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मोगरा पटेल फलिया थाना कुक्षी की रहने वाली है महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए बड़ी खट्टाली ईडू पिता वजू सिसोदिया के घर आई थी , पुलिस ने जब ईडु से पूछताछ की तो उसने बताया की मैं डावर फलिया रहता हूं खेती करता हूं मेरी ससुराल ग्राम मोगरा कुक्षी जिला धार में है कल दिनांक 7 /4/ 23 को शाम को मेरी सास धनबाई मिलने के लिए मेरे घर पर आई थी आज सुबह करीब 7:45 बजे में व मेरा लड़का दीपक मेरी पत्नी सनबाई अपने घर पर ही थे तभी मेरी सास धन भाई अबला डावर के यहां उधारी के रुपए लेने के लिए निकली थी और हम लोग भी थोड़ी देर बाद बड़ी खट्टाली जाने के लिए निकले थे कि करीब 8:00 बजे मेरे गांव का फूल सिंह पिता रूप सिंह जमरा भिलाला निवासी जमरा फलिया के नए घर के पास से जा रही थी कि फुलसिंह बोला कि तू यहां बार-बार क्यों आ जाती है तेरी बुरी नजर के कारण मेरी भैंस बैल गाय सभी जानवर मर गए हैं और मेरी फसल भी बर्बाद कर दी है यह कह कर कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने दौड़ा तो धन बाय वहां से चिल्ला के भागी आवाज सुनकर हम तीनों उसे बचाने दौड़े फुल सिंह उसके पीछे पीछे दौड़ कर हिरला डावर के खेत में रोक लिया और कुल्हाड़ी से बार-बार सिर में मारता रहा जिससे मेरी सास धनबाई गिर गई और फूल सिंह वहा से मार कर भाग गया घटना मैंने और मेरी पत्नी सनबाई लड़के दीपक ने देखी है मैं मेरी सास धनबाई की फुल सिंह ने सिर मे कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है लाश हिरला डावर खेत में पड़ी है लाश के पास मेरे लड़के दीपक व चौकीदार नवल सीह को छोड़कर रिपोर्ट करने आया हूं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल आरोपी फरार है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!