Connect with us

RATLAM

ये है अवाम, सड़क पर खुलेआम छलका रहे जाम

Published

on

ये है अवाम, सड़क पर खुलेआम छलका रहे जाम

एक दिन पहले ही रतलाम दौरे के समय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि कहीं आहाते नहीं रहे खुले और न सडक़ पर पीए कोई जाम

रतलाम. प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को रतलाम की लाड़ली बहना सभा के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि न तो आहाते चलेंगे और न ही सड़क़ पर कोई शराब पीयेगा। इसके ठीक एक दिन बाद ही स्थिति बिलकुल उलट दिखी। शहर की कुछ शराब दुकानों के पास के आहाते कहीं वास्तव में बंद मिले तो कहीं अधखुले थे। इन्हीं अधखुले आहातों के पास पीयक्कड़़ धड़ल्ले से दिनभर जाम छलकाते रहे। अधखुले आहातों में लोगों का आना-जाना लगा रहा। इससे स्पष्ट है कि पूरी तरह आहाते बंद नहीं हुए। पत्रिका ने कुछ शराब दुकानों की निगरानी की तो दुकानों के बाहर पीयक्कड़़ों का जमघट लगा हुआ दिखाई दिया।

साइड की दुकानों में ज्यादा भीड़
शहर की ऐसी शराब दुकानें जहां लोगों की आवाजाही और अधिकारियों की निगाह रहती है वहां दुकान के आसपास कोई पीयक्कड़ दिखाई नहीं दिया लेकिन ऐसी दुकानें जहां थोड़ी आड़ है और लोगों की आवाजाही कम है वहीं सडक़ पर पीयक्कड़़ बेखौफ सडक़ पर ही जाम छलकाते हुए आसानी से दिखाई दे रहे हैं।
यहां यह नजारा
समय – दोपहर 12.20 बजे
स्थान – पॉवर हाउस रोड
दुकान पर शराब खरीदने वालों का आना-जाना चल रहा है। पास में ही किसी समय चलने वाला आहाते का शटर गिरा हुआ है। दुकान से शराब खरीदने के बाद लोग वाहन उठाकर रवाना होते गए।
समय – दोपहर 12.35 बजे
स्थान – डाट की पुलिया के पास
शराब दुकान खुली है और पास का आहाता बंद है। लोग शराब खरीदकर आसपास ही धड़ल्ले से खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं। दुकान के पास की जीआरपी चौकी के पास ही जमघट लगा हुआ।
समय – दोपहर 12.45 बजे
स्थान – महू रोड शराब दुकान
दुकान खुली है और पास में चलने वाले आहाते का आधा शटर खुला हुआ है। दुकान के आगे के फुटपाथ पर ही करीब एक दर्जन शराबी बेखौफ होकर खुलेआम शराब पीते हुए दिखाई दिए।
समय – दोपहर 1.00 बजे
स्थान – दिलबहार चौराहा
आबकारी नियंत्रण कक्ष के पास शराब दुकान पर खरीदारों की आवाजाही चल रही है। चौराहे पर ही एक स्थान पर पूर्व में चलने वाला आहाते का शटर गिरा हुआ है और यहां कोई हलचल नहीं थी।(पत्रिका से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ15 mins ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ16 mins ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ18 mins ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ23 mins ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

झाबुआ25 mins ago

आय दो गुना करने के दावे करती है भाजपा सरकार, लेकिन लागत कर दी 10 गुना – सैलाना में हजारों ट्रेक्टरो के साथ निकली किसान न्याय यात्रा,किसानों ने जताया आक्रोश – पूर्व विधायक गेहलोत और सुसनेर विधायक बापूसिंह के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!