झाबुआ- जैन सोशल ग्रुप मैत्री ग्रुप नं 247 (सत्र 2023-25) की नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह 12 अप्रैल को निजी गार्डन में संपन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष सुनील कटकानी व सचिव गौरव काकरिया व संपूर्ण कार्यकारिणी ने विधि-विधान अनुसार शपथ ली । शपथ विधि पश्चात प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह व लक्की ड्रा का आयोजन भी हुआ ।
जानकारी अनुसार जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री सत्र (2023-25) ग्रुप नंबर 247 की नवीन कार्यकारिणी के गठन के पश्चात शपथ विधि समारोह का आयोजन 12 अप्रैल बुधवार को रात्रि 8:00 बजे शिव वाटिका पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रेसिडेंट JSGIF अजीत लालवानी, वाइस प्रेसिडेंट अतुल झामड, विशेष अतिथि फॉर्मर रीजन चेयरमैन इंदौर, सपन नाहटा, सचिव इंदौर रीजन सचिन आचलिया थे । आमंत्रित अतिथि के तौर पर दिव्यदीत कोठारी, योगेश अजमेरा, पंकज कोठारी, मनोज बाबेल, जय भंडारी, श्रुति सकलेचा भी उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप की पीआरओ सोनम जैन ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया । तत्पश्चात नन्ही बालिकाओं ने सुदर नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से गणेश वंदना की । तत्पश्चात ग्रुप की महिला सदस्यों ने राजस्थानी थीम पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया । पश्चात सभी मुख्य अतिथियों विशेष अतिथियों और आमंत्रित अतिथियों का स्वागत ग्रुप के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर किया । ग्रुप के काउंसलिंग सदस्य प्रतीक मेहता ने भी शब्दों के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया । इसके बाद मैत्री के पूर्व अध्यक्ष पंकज कोठारी व जय भंडारी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की । जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष व सचिव ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया । तत्पश्चात विधि-विधान अनुसार शपथ विधि प्रारंभ हुआ । सर्वप्रथम कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ प्रदाता निलेश वैद्य ने ग्रुप के नियम अनुसार शपथ दिलवाई । पश्चात ग्रुप के पदाधिकारियों को शपथ प्रदाता राजेंद्र जैन ने शपथ दिलाई व अंत में जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री के नवीन अध्यक्ष सुनील कटकानी व सचिव गौरव काकरिया को शपथ प्रदाता राजेंद्र जैन ने नियम अनुसार शपथ दिलवाई । मुख्य अतिथि सपन नाहटा ने सदस्यों को उद्बोधन देते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल के दौरान जो कार्यक्रम मैत्री टीम ने दिए हैं वह काबिले तारीफ है तथा आशा करता हूं व वर्तमान कार्यकारिणी भी सोश्यल एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे । इसके पश्चात ग्रुप अध्यक्ष व सचिव ने बोर्ड परीक्षाओं में व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र भेंट किया व उज्जवल भविष्य की कामना की.। इसके पश्चात 20 लकी ड्रा विजेताओं को ग्रुप मेंबर स्वीटी कांकरिया द्वारा गिफ्ट वितरित किए गए । इस कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक तंबोला का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गए । कार्यक्रम का सफल संचालन पीआरओ सोनम जैन , रचना भंडारी व काउंसलिंग सदस्य प्रतीक मेहता ने किया व आभार अंकुश कांठी ने माना ।