Connect with us

झाबुआ

सांसद डामोर में श्रंगेश्वर महादेव धाम पहुंचकर लिया 108 महारुद्र यज्ञ शाला का जायजा

Published

on

(सांसद डामोर का श्रृंगेश्वर धाम पर समिति द्वारा किया गया पुष्पमालाओ से भव्य स्वागत)

(पूरे आयोजन में मिलेगी प्रशासन की पूरी मदद – सांसद डामोर)

झकनावदा/पेटलावद (राजेश काॅसवा):- 13 अप्रैल को रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के लोकप्रिय सांसद इंजीनियर गुमानसिंह डामोर झाबुआ जिले के प्रसिद्ध श्रृंगेश्वर महादेव धाम पहुंचे। जहां उन्होंने महादेव,ब्रह्मलीन महंत श्री 1008 काशीगिरी जी महाराज की प्रतिमा, पंचमुखी हनुमान जी महाराज एवं माही माता के दर्शन वंदन किए। जिसके पश्चात श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति श्री महंत रामेश्वरगिरी जी महाराज की कुशल क्षेम पूछी एंव आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात श्रृंगेश्वर धाम में आगामी 6 मई से 12 मई 2023 को होने जा रहे 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। एवं वहां निर्माणाधीन 108 कुंडीय यज्ञशाला का जायजा लिया। व सांसद गुमानसिंह डामोर ने उपस्थित जनों से कहा कि मेरे द्वारा पूरे आयोजन में जो भी प्रशासनिक मदद हो सकेगी वह हर संभव प्रयास करूंगा। एवं तन मन धन से मुझसे भी जो सहयोग बनेगा मैं करूंगा। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,108 अति महारुद्र यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, पेटलावद विधानसभा क्षैत्र के सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी,नगर परिषद पेटलावद के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पालरेचा,जिला पंचायत झाबुआ के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,भाजपा जिला महामंत्रीव जिला पंचायत सदस्य कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी,कृषि उपज मण्डी पेटलावद के सांसद प्रतिनिधी एंव भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी रायपुरिया,अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य अजमेरसिंह भूरिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर भूपेंद्रसिंह सेमलिया, युवा मोर्चा भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संजय भंडारी, हेमेंद्र कुमार जोशी,दामोदर पडियार,गोपाल राठौड़,राजेंद्र मिस्त्री, गोलू पंवार,शांतिलाल काॅसवा राजेश गुरू श्रृंगेश्वर धाम सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे। इसके साथ ही श्रृंगेश्वर धाम समिति के द्वारा सांसद गुमानसिंह डामोर का दुपट्टा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!