इस गांव में पानी को लेेकर वर्चस्व की लड़ाई
रतलाम। समीपस्थ ग्राम धराड़ में पानी की टंकी को लेकर चला आ रहा विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही ज रहा है। अब तो एक दूसरे पर राजनीतिक दवाब का आरोप प्रत्यारोप भी प्रशासन पर लगने लगा है। तीन दिन में दूसरी बार धरना प्रदर्शन ग्रामीणों ने कर अपनी बात प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखी। कलेक्टर के निर्देश पर फोरलेन साईं मंदिर महाकाल मंदिर गेट के पास कार्य भी शुरू हुआ तो दूसरे पक्ष ने भी इसका विरोध कर धरना प्रदर्शन किया।ईश्वरलाल पाटीदार के नेतृत्व में नयापुरा क्षेत्र में बुधवार को 2 घंटे से अधिक समय तक टंकी निर्माण कार्य रुकवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। इसके तीन दिन पहले ग्राम पंचायत सरपंच के साथ सैकड़ों की संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे लोगों ने जिस स्थान की डीपीआर बनी उसी स्थान पर टंकी निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया। अब ग्रामीण जिन्होंने काम रूकवाया उनके खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं।
एसडीएम ने कहा उचित निर्णय लेंगे
विवाद बड़ता देख सूचना मिलने पर बुधवार सुबह ग्रामीण एसडीएम त्रिलोचन गौड़़ व पीएचई विभाग, एसडीओपी अन्य अधिकारी पटवारी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जहां पर टंकी कार्य रुकवाने ज्ञापन दिया, जिसका वाचन ईश्वरलाल पाटीदार ने किया, समस्या सुनकर ग्रामीण एसडीएम ने टंकी निर्माण कार्य रुकवाकर आश्वासन देते हुए इस विषय पर फिर से कलेक्टर ओर अन्य अधिकारियों से चर्चा करके गांव हित में जो भी उचित निर्णय होगा जनता हित लेने की बात कही।
पहले पानी का स्तर देखें
इसके पहले शांतिलाल पाटीदार, पूर्व राज्य कृषक अध्यक्ष पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार, लालबहादुर पाटीदार दिलीप पाटीदार, परवीन पटेल, धर्मेन्द्र पाटीदार आदि वक्ताओं ने धरने के दौरान कहा कि टंकी जिस स्थान पर बन रही है वह स्थान भौगोलिक दृष्टि से नीचा है और वहां से पूरे गांव में पानी नहीं जाएगा। पहले पानी का स्तर देखें, जहां से पानी आ रहा है वहां पर पानी की उपलब्धता जांचने के बाद में ही कार्य किया जाए। गांव के बाहर टंकी निर्माण करना उचित नहीं हैं। गांव में ही टंकी निर्माण करना उचित रहेगा। वक्ताओं ने कहां की टंकी निर्माण नयापुरा क्षेत्र में हो जहां पर पहले मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन ऑनलाइन किया गया था, वहां पर निर्माण किया जाना लोगों के हित में रहेगा।
कार्य रूकवाना गलत
दूसरी ओर पहले पक्ष ने एसडीएम गौड़ के ग्राम पंचायत धराड़ में पहुंचने पर लोगों ने बताया कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों के निर्देश पर फोरलेन साईं मंदिर महाकाल मंदिर गेट के पास में टंकी निर्माण का कार्य शुरू हो गया था, इसके बाद राजनीतिक दलों व कुछ लोगों के विरोध के कारण काम रुकवा दिया जो कि गलत है। एसडीएम ने चल रहे कार्य को रोक कर कुछ दिन बाद फिर से योजना पर रणनीति बनाने के आश्वासन दिया। इस दौरान चल रहे कार्य को रोकने का ग्रामीणों ने एसडीएम को घेरकर समक्ष विरोध किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब कलेक्टर के आदेश पर कार्य शुरू हो गया है तो फिर किसके दबाव में रोका जा रहा है। रोकने वालों पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने कुछ दिन पहले ही आदेश दिया था कि इस कार्य में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उसके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज किए जाएंगा। जिसके बाद में एसडीएम रतलाम की ओर चले गए। इस मौके पर राहुलसिंह राठौर, वीरेंद्रसिंह राठौर, धीरजसिंह राठौर, सुरेश राठौड़, संतोष राठौड़ आदि महिला-पुरुष शामिल थे।
वहीं टंकी निर्माण हो…
ग्राम पंचायत सरपंच विजयाकुंवर विक्रमसिंह राठौर का कहना है कि जिस स्थान पर जहां पर डीपीआर बनकर तैयार हो गई है और यहां पर काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में कार्य रुकवाना जनता के हित के लिए सही नहीं है। गर्मी में जहां एक ओर पानी की समस्या है। टंकी निर्माण का कार्य रोक दिया गया है, ऐसे में यह ग्रामीण एसडीएम का गलत निर्णय हैं। इस पर पुन: विचार करना चाहिए।(पत्रिका से साभार)