Connect with us

झाबुआ

समर कैम्प लगाकर बच्चों की भाषा तथा अंकगणितीय कौशल को मजबूत करे-कलेक्टर

Published

on

कलेक्टर द्वारा समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत बैठक ली गई

झाबुआ – । कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में 24 अप्रैल सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत शाला त्यागी बच्चो को मेनस्ट्रीम में लाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा जिले में प्राथमिक स्तर निम्न होने के कारण बच्चों के शैक्षणिक सुधार हेतु अशासकीय संस्थान प्रथम के सहयोग से कमाल का कैम्प ‘‘कैच अप अभियान‘‘ लागू करने, समर कैम्प में बच्चों को भाषा तथा अंकगणितीय कौशल को मजबूत करने हेतु गाँव के बच्चों के साथ समर कैम्प छः सप्ताह तक आयोजित करने एवं समर कैम्प में स्थानीय युवा स्वयं सेवक के रूप में तथा स्थानीय शिक्षक की मदद से बुनियादी साक्षरता एवं गणित की दक्षता में सुधार करने को कहा गया।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा जनअभियान परिषद, पेसा एक्ट एजूकेट गर्ल्स तथा प्रथम संस्थान को अपना ग्रुप बनाकर पुरे ब्लॉक की टीम को कार्ययोजना बनाने, सभी बीआरसी, बीएसी, सीएसी को नये शैक्षणिक सत्र में शाला में नामांकन को बढ़ाने तथा विशेष रूप से बालिकाओं के ठहराव पर ध्यान देने हेतु निर्देश दिये। डीपीसी द्वारा नामांकन तथा शाला त्यागी पर जिले की स्थिति से अवगत कराते हुये जिले में नामांकन वृद्धि तथा शालात्यागी दर कम करने हेतु शाला त्यागी बच्चों की सूची प्रेषित की गयी है। कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड वार इस पर होने वाली कार्ययोजना पर चर्चा की गई तथा समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक से उनके ब्लॉक में शाला त्यागी बच्चों को शाला में प्रवेश हेतु किये गये प्रयास की समीक्षा की गयी तथा सभी बीईओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया गया कि सभी शाला त्यागी बच्चों को ट्रेस कर 27 अप्रैल, 2023 तक सभी ब्लॉकों से शाला त्यागी बच्चों को शाला में पुनः प्रवेश हेतु किये गये कार्यो की रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सभी ब्लॉकों को निर्देशित किया गया कि शत् प्रतिशत बालक/बालिकाओं को शाला में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। सभी बीएसी/सीएसी को निर्देशित किया गया कि समर कैम्प के सफल संचालन हेतु गाँव में निवासरत स्थानीय शिक्षको को चिन्हित करना तथा समर कैम्प हेतु स्थान का चयन करना व बच्चों की सूची तैयार कर अशासकीय संस्था प्रथम को अवगत कराना, सभी शिक्षको की भागीदारी बढ़ाने हेतु उनकी पदस्थापना स्थल तथा मोबाईल नम्बर प्रथम संस्थान को अवगत कराने, शाला त्यागी बच्चो को शत-प्रतिशत शाला में प्रवेश दिलाकर शिक्षा पोर्टल पर पंजीयन करना तथा उसके बाद शेष बच्चों की सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को अवगत कराना।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ द्वारा 01 मई से प्रारंभ होने वाल छः सप्ताह का समर कैम्प को प्लानिंग कर कियान्वित करने के निर्देश दिये गये। इस हेतु जिले का एक वाट्सएप्प ग्रुप बनाना जिसमें बीईओ/बीआरसी/बीएसी/सीएसी तथा अशासकीय संस्था के जिला प्रमुख के साथ सभी वॉलियंटर को ग्रुप में शामिल करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा सभी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को शाला त्यागी बच्चो की शाला से बाहर होने के कारणों की रिपोर्ट दिनांक 27 अप्रैल, 2023 तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, कलेक्टर ने सभी को यह दायित्व सौंपा कि समर कैम्प के अच्छे परिणाम तथा गणित व भाषा में सुधार के साथ बच्चों के सीखने का स्तर उँचा हो सके। नामांकन में वृद्धि हेतु पहली कक्षा में प्रवेश के लिये नवप्रवेशित बच्चों की समग्र आईडी बनवाने हेतु कैम्प लगवाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु बच्चों को चिन्हित कर सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये। ग्रीष्म कालीन अवकाश में समर कैम्प के साथ-साथ प्रयास पुस्तिका पर कार्य करने हेतु कार्ययोजना बनाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा जिला परियोजना समन्वयक को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग, जिला परियोजना समन्वयक समस्त सहायक परियोजना समन्वयक, प्रोग्रामर, जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ जिला समन्वयक जनअभियान परिषद, जिला समन्वयक पेसा एक्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र समस्त बीएसी एवं सीएसी समस्त जिला प्रबंधक एजूकेट गर्ल्स जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रथम संस्थान श्री जगमीतसिंह C.M. Fellows झाबुआ आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर25 mins ago

अलीराजपुर – इंदौर लोकायुक्त टीम की कार्यवाही , एकलव्य स्कुल के प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा ।

झाबुआ1 hour ago

जेल के पीछे महाकाली माता मंदिर के आसपास गंदगी से रहवासी व भक्तगण परेशान……… सीएमओ को दिया शिकायती आवेदन

झाबुआ2 hours ago

अखिल हिंदी साहित्य सभा (अहिसास)द्वारा यशवंत भंडारी ’’ यश ’’को दिया प्रतिष्ठित ’’जयशंकर प्रसाद ’’ राष्ट्रीय सम्मान । विभिन्न संस्थाओं एवं साहित्यकारो ने दी बधाई ।

झाबुआ2 hours ago

अपराध कम करने में महिलाओं की भागीदारी से क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे‌:- पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – एसपी राजेश व्यास ने किया कार्य स्थल का निरिक्षण , शहर की सुरक्षा करेगी तीसरी आँख , 143 सीसीटीवी कैमरे होंगे स्थापित ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!