Connect with us

RATLAM

NIA की MP में दबिश, दो संदिग्धों को लिया हिरासत में- आतंकियों की तलाश में आई एनआइए

Published

on

NIA की MP में दबिश, दो संदिग्धों को लिया हिरासत में- आतंकियों की तलाश में आई एनआइए

रतलाम। देश प्रदेश में एनआइए की आंतकी संगठन और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। ऐसे में आज मंगलवार को भी एनआइए की टीम ने मध्यप्रदेश सहित देश के कुछ अन्य राज्यों में दबिश दी है। इसी दौरान जो खबर आ रही है उसके अनुसार एनआइए टीम की ओर से सूफा के आतंकियों की तलाश में रतलाम में दबिश दी गई है। यह भी बताया जाता है कि इस दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं ये जानकारी भी सामने आ रही है कि जयपुर में हुए बम ब्लास्ट से सूफा आतंकियों का सीधा कनेक्शन था। ऐसे में फिलहाल एनआइए टीम की कार्रवाई अभी चल रही है।

वहीं इससे पूर्व भी जो सूचना सामने आई थी उसके अनुसार राजस्थान के निंबाहेड़ा से विस्फोटक सामग्री लेने के मामले की जांच करने एनआइए टीम रतलाम आई है। जो नामली में पहुंची है।

सामने आ रही जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम यहां तीन फरार आरोपियों की प्रॉपर्टी की जांच करने के तहत तीनों आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। इन फरार तीन आरोपियों के नाम इमरान, यूनुस और फिरोज सब्जी फरोश बताए जाते हैं।रतलाम में दबिश को लेकर ये भी समाने आ रहा है कि दरअसल एनआइए को सूचना मिली है कि पीएफआइ एक बार फिर खुद को मजबूत करने का काम कर रहा है। जिसके बाद एनआइए की कई टीम ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। पीएफआई पर प्रतिबंध लगने और इसके शीर्ष नेताओं के जेल जाने के बाद संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को दोबारा संगठित और मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है।ऐसे में ये सूचना भी सामने आ रही है कि प्रतिबंधित पीएफआई संगठन से जुड़ी गतिविधियों की जांच के लिए एनआईए टीम पहुंची है। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े दरभंगा शहर के उर्दू बाजार स्थित दंत चिकित्सक डॉ. सारिक रजा व सिंघवारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी महबूब के यहां छापेमारी की जा रही है। वहीं बिहार के एक अन्य स्थान मोतिहारी में एनआइए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया अनुमंडल के कुआंवा गांव में छापेमारी की।( दैनिक पत्रिका से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!