Connect with us

RATLAM

रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को मिलेगी सुविधा:बड़ोदरा और हरिद्वार के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Published

on

रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को मिलेगी सुविधा:बड़ोदरा और हरिद्वार के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

रतलाम~~ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे बड़ोदरा से हरिद्वार सुपर फास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। यह ट्रेन 6 मई से 25 जून तक कुल 16 फेरे लगाएगी। रतलाम रेल मंडल के दाहोद और रतलाम रेलवे स्टेशन पर इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का घेराव दिया गया है जिससे रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन संख्‍या 09129/09130 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट का साप्ताहिक परिचालन किया जाएगा । ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट विकली स्पेशल 06 मई से 24 जून, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट विकली स्पेशल 07 मई से 25 जून, 2023 तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी व रुड़की स्टेशनों पर स्टोपेज दिया गया है। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर व सामान्‍य श्रेणी कोच रहेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!