एक तरफा कार्रवाई
कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा कि ऐसा लगा रहा है कि पुलिस हमारे कार्यकर्ता को दबाने का काम कर रही है, नगर निगम चुनाव में दबाने का काम किया था। दस दिन पहले जैन को एक व्यक्ति ने हथियार दिखाकर धमकी दी, जिसकी शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है। उनका कहना था कि जैन ने प्रधानमंत्री को लेकर नहीं लिखा। गलत कुछ नहीं लिखा। अर्थ कुछ भी निकाल रहे हैं। जब तरुण को लगा कि कुछ लोग गलत अर्थ निकाल रहे हैं तो पोस्ट डिलिट कर दी।
कार्रवाई की गई
भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष ने तरूण जैन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने की शिकायत की थी, जिस पर वैधानिक कार्रवाई की गई है। तरुण को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।
-किशोर पाटनवाला, टीआइ स्टेशन रोड थाना