Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम , लाड़ली लक्ष्मी उत्सव समारोह पूर्वक आयोजित उत्कृष्ट लाड़लीयों को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया , कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चौहान एवं माधोसिंह डावर एवं अन्य अधिकारी / जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम की झलकियां ।

अलीराजपुर – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी दिवस स्थानीय महाविद्यालय के आडीटोरियम में आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में जिले भर से लाड़ली लक्ष्मीयों ने सहभागिता की, कायर्क्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेष वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर थे, विषेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चोहान, मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चोधरी एवं विधायक प्रतिनिधि खुर्सीद अली दिवान उपस्थित थे। कायर्क्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्री राघवेन्द्रसिंह ने की , कायर्क्रम का शुभारंभ अतिथियों ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यानपन कर किया। पष्चात अतिथियों ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया। कायर्क्रम को संबोधित करते हुये श्री डावर ने कहा कि मध्यप्रदेष में महिलाओं व पुरूषों के लिंगानुपात में काफी अंतर था, इस समस्या के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया, इससे आज मध्यप्रदेष में महिला अनुपात में आशाजनक वृद्धि हुई है। श्रीमती अनिता चोहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त बालिकाओं की राशि पालकों को उन पर ही ख़र्च करना चाहिये, न कि उसका दुरूपयोग हो। साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ाने की बात भी की , कलेक्टर श्री राघवेन्द्रसिंह ने कहा कि बालिकाओं को शासकीय योजना से प्राप्त राषि से अपनी प्रतिभा व भविष्य को सवाॅरना चाहिए। उन्होंने जिले में बालिका संवधर्न के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। प्रारंभ में स्वागत भाषण करते हुए जिला कायर्क्रम अधिकारी श्री बालूसिंह सस्तिया ने जिले मे लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं की जानकारी देेते हुये लाड़ली-2 के बारे में भी जानकारी दी। कायर्क्रम मे लाड़ली लक्ष्मी योजना चंचल गुप्ता व आफरीन नाज ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्राप्त छात्रवृत्ति से उनके परिवार को हुये लाभों के बारे में बताया। कायर्क्रम का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर जैन ने बालिका अधिकारों व पाक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी। कायर्क्रम में अतिथियों ने विभिन्न क्षैत्रों मंे उत्कृष्ट कायर् करने वाली लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं वेदिका गुप्ता, माही राठौड़, चंचल गुप्ता, आफरीन नाज,ऐश्वर्या शिन्दे को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। कायर्क्रम में अतिथियों के प्रति आभार जिला कायर्क्रम अधिकारी श्री बालुसिंह सस्तिया ने माना। कायर्क्रम में अतिथियों व उपस्थित समस्त जनों ने भोपाल से सीधे प्रसारण के जरीये माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का संदेष भी सुना। इस अवसर पर परियोजना अधिकारीगण श्री संतोष अलावा, मुकेश भूरिया, हिमानी राठौड़, वन स्टाॅप प्रषासक श्रीमती सुमित्रा खोड़े, पयर्वेक्षक सुनिता बामनिया, उषा भाबोर, सहायक ग्रेड-2 राजेन्द्र अवास्या सहित बड़ी संख्या मे लाड़ली बालिकाऐं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पयर्वेक्षक व कमर्चारीगण मौजूद थे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!