Connect with us

झाबुआ

251 मीटर की प्रथम माही चुनर एवं कलश यात्रा के लाभार्थी बने वरिष्ठ समाजसेवी लाखनसिंह सोलंकी

Published

on

(झकनावदा से 5 किलोमीटर का मार्ग तय कर श्रृंगेश्वर धाम स्थित माही माता को चढ़ाई जाएगी 251 मीटर की चुनर)

(चुनरी यात्रा में बैंड बाजे,घोड़े,रथ (बग्गी) रहेंगे आकर्षण का केंद्र)

(श्री 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में)

झकनावदा/पेटलावद (राजेश काॅसवा):-पेटलावद तहसील के झकनावदा के समीपस्थ स्थित झाबुआ जिले की हृदय स्थली कहे जाने वाले माही एवं मधुकन्या नदी के समागम स्थल पर बसे श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर 6 मई से 12 मई 2023 तक होने जा रहे श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ के भव्य आयोजन के प्रथम दिन 6 मई को झकनावदा से 251 मीटर की विशाल चुनर एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें प्रथम माही माता चुनरी एवं कलश यात्रा के लाभार्थी झाबुआ जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं झकनावदा के लाडले लक्ष्मी पुत्र कहे जाने वाले एवं नगरपालिका झाबुआ के उपाध्यक्ष श्री लाखनसिंह-स्वर्गीय श्री भगवतसिंह जी सोलंकी झाबुआ (झकनावदा) बने। उक्त यात्रा झकनावदा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए 5 किलोमीटर का सफर तय कर श्रृंगेश्वर धाम पहुंचेगी। जहां गाजे-बाजे के साथ 251 मीटर की चुनर सोलंकी परिवार द्वारा माही माता को चढ़ाई जाएगी।

चुनर व कलश यात्रा की तैयारियां जोरों पर

श्री 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ के प्रथम दिन निकाली जाने वाली प्रथम (251 मीटर चुनर) माही माता चुनरी कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर झकनावदा आसपास की महिलाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर 1 मई 2023 को श्रृंगेश्वर महादेव धाम परिसर में एक बैठक आयोजित की। जिसमें महिलाओं द्वारा 6 मई को झकनावदा से प्रारंभ होने वाली विशाल 251 मीटर चुनरी यात्रा एवं कलश यात्रा में चुनर वाली साड़ियां पहनना तय किया। इसके साथ ही महिला मंडल द्वारा पूरे सात दिवसीय आयोजन में सहयोग प्रदान करने के भाव व्यक्त किए।

श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति श्री महंत ने की अपील

श्री 108 कुंडीय अति महारुद्र यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिसको लेकर श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति श्री महंत रामेश्वरगिरी जी महाराज ने धार झाबुआ जिले वासियों एवं आसपास के क्षेत्र वासियों से अपील की है कि आप इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर तन मन और धन से सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनावे। उक्त जानकारी 108 कुण्डीय अति महारुद्र यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मनीष-शेतानमाल कुमट (जैन) ने दी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!