झाबुआ । भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में शामिल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, जो जिले के थांदला से 8 किलोमीटर की दूरी से होकर गुजर रहा है उसका शुक्रवार को रतलाम- झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर ने निरीक्षण किया। सांसद जी.एस.डामोर ने बताया कि मध्यप्रदेश से गुजर रहे इस एक्सप्रेस वे का करीब 244 कि.मी के हिस्से का काम अब पूर्ण हो चुका है । साथ ही रतलाम झाबुआ के 52 किलोमीटर के हिस्से से होकर गुजर रहे इस एक्सप्रेस वे का भी काम भी लगभग पूर्ण हो चुका है । आगामी दिनों में वह सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर जून महीने तक उक्त मार्ग को शुरू करने की योजना बना लेंगे। सांसद गुमान सिंह डामोर ने बताया कि एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम अंचल के ग्रामीणों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएगी। वही दिल्ली और मुंबई की दूरी मे लगने वाला समय घटकर लगभग आधा (12 घंटे) हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का अंचल के नागरिकों सहित देशवासियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस एक्सप्रेस वे की खासियत यह है कि इस एक्सप्रेस वे पर दोपहिया तीन पहिया वाहन ट्रैक्टर आदि अनेक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा कुछ विशेष क्षेत्रों से ही इस मार्ग पर एंट्री और एग्जिट किया जा सकेगा । इस एक्सप्रेस वे पर करीब संभवत हर 50 किलोमीटर के हिस्से में फूड जोन ,रेस्टोरेंट्स, पेट्रोल पंप आदि की सुविधाएं प्राप्त होगी । वहीं वाहनों के पंचर होने पर टोल फ्री नंबर पर काल करने पर सुधार कार्य की सुविधा भी प्राप्त की जा सकेगी इस हाईवे पर कार जीप, बस , ट्रक आदि वाहनों द्वारा एक निश्चित गति पर ही सफर किया जा सकेगा ।
उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेसवे का 244 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजर रहा है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से भी निकलेगा। एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 1250 किमी रह जाएगी। जो 12 घंटे में पूरी कर ली जाएगी। पहले यह दूरी पूरी करने में 24 घंटे का समय लगता था। परियोजना की कुल लंबाई 1350 किमी है। जिसकी लागत 1 लाख करोड रुपए है। इसके लिए प्रदेश में 300 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर 65 करोड़ का मुआवजा वितरित किया गया है। पूरा एक्सप्रेसवे जून 2024 तक पूर्ण होने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा एक्सप्रेस वे से जयपुर, कोटा, वडोदरा, सूरत, इंदौर, भोपाल सहित अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ गया है। निरीक्षण के दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी, एसडीएम तरुण जैन, भाजापा पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर, राजेश वसुनिया, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित शाहजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।