Connect with us

झाबुआ

श्री भंडारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत  कई संस्थाओं ने दी बधाई

Published

on

श्री भंडारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत~~कई संस्थाओं ने दी बधाई

झाबुआ शहर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी को देश की प्रतिष्ठित स्वयं सेवी संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का मध्य प्रदेश प्रान्त का अध्यक्ष मनोनीत किया, उक्त मनोनयन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी. के. शर्मा एवं राष्ट्रीय सरंक्षक विक्रम विश्व विद्यालय के कुलनुशाक डा. शैलेन्द्र कुमार शर्मा की सहमति से संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने किया उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के सह मिडिया प्रभारी रिंकू रुनवाल ने बताया की साहित्य के क्षेत्र में श्री भंडारी ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर पुरे अंचल का नाम रोशन किया है अभी तक आपकी 8पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है तथा 3पुस्तकें प्रकाशधीन है, आपके एक पुस्तक” वर्ण माला में मनोभाव का चयन इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकार्डस में दर्ज हो चूका है आप एक ओजस्वी वक्ता एवं सफल कार्यक्रम संचालक
के रूप में पहचान बना चुकें है
          वर्तमान में आप आई. टी. आई. (Imc)जोबट के चेयर मेन के साथ आदिनाथ राजेंद्र साख सह. संस्था के अध्यक्ष, विघ्नहरा चेरेटीबल ट्रस्ट के अध्यक्ष,अखिल समाज सेवा दल के राष्ट्रीय सलाहकार के साथ कई सामाजिक, धार्मिक एवं प्रशासनिक संस्थाओ के पदाधिकारी है
 पूर्व में किये कई महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन
नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष श्री भंडारी पूर्व में जिला योजना मंडल, जिला दहेज सलाहकार बोर्ड, पी. जी. कॉलेज झाबुआ की जनभागीदारीसमिति, रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष पदके साथ न. पा. परिषद में दो बार निर्वाचित पार्षद, झाबुआ मार्केटिंग के उपाध्यक्ष पद पर भी सफलता पूर्वक कार्य कर चुके है साथ ही आपको राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक एवं जिला स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके है
कई संस्थाओं ने दी बधाई
    श्री भंडारी को राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर सामाजिक महासंघ, रोटरी क्लब, संस्कार भारती, जिला आजाद साहित्य परिषद, महिष्मति कला मंच, राष्ट्रीय समाज सेवा दल, श्री मालवा जैन श्वेताबर महासंघ, जैन श्वेताबर श्री संघ, सहित कई संस्थाओं ने बधाई प्रेषित की

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!