Connect with us

झाबुआ

गडवाडा मे पटवारी हल्का नम्बर 43 के 14 गा्रमों के लोगो ने सामूहिक नुक्ता करने का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया । इस आयोजन की सर्वत्र हो रही प्रसंशा ।

Published

on

गडवाडा मे पटवारी हल्का नम्बर 43 के 14 गा्रमों के लोगो ने सामूहिक नुक्ता करने का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया ।
इस आयोजन की सर्वत्र हो रही प्रसंशा ।
झाबुआ । आपसी सामंजस्य एवं भाईचारे की मिसाल इस अंचल में पटवारी हल्का नम्बर 43 गडवाडा में देखने को मिली जहां डामोर उपजाति के आदिवासी समाज के 14 गा्रमों के लोगों ने मिल कर सामुहिक नुक्ता का कार्यक्रम आयोजित करके एक मिसाल कायम की है ।
गडवाडा के सरपंच श्री सोमजी भाई डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनजाति समाज के उदाहरण से सीखने का अन्य सभी समाज भी प्रयास कर सकते हैं कि आपसी सामन्जस्य से भाईचारे की भावना तिनी बलवती होती है । उन्होने बताया कि अपने मृत परिजनों की आत्मीय शांति के लिये उनके परिवारजनो  द्वारा सामुहिक नुक्ता करके अलग अलग स्तर पर होने वाले आर्थिक नुकसान को रोकने का अनुकरणीय काम किया है । इस प्रथा के तहत गाँव के तड़वी द्वारा गाँव की सहमति पर मुहर लगाता है। फिर सब एक सहमति पर आते हैं, और  सामुहिक नुक्ता को आयोजित करते है ।उन्होने बताया कि इसमें सामुदायिक स्वामित्व का भाव है। नुक्ता प्रथा (मृत्यु भोज) जैसी प्रारम्परित प्रथा का  निर्णय लेते गडवाडा के 14 गा्रमों के लोगों ने एक नई मिसाल कायम की और डामोर समाज में बदलाव का नया संदेश दिया। इन लोगों मे प्रचलित प्रथा के अनुसार 12वें के दिन मृत्यु भोज का आयोजन होना शेष था लेकिन 14 गा्रमों के लोगों ने एकमत होकर सामुहिक नुक्ता प्रथा का आयोजन कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया ।
सरपंच सोमजी भाई के अनुसार जिस पर परिवार के सदस्यों ने समाज की बात को सिर माथे रख स्वीकार करते हुए अत्यंत खर्चीले मृत्युभोज के आयोजन को स्थगित करने में ही भलाई समझी। नुक्ता जैसी सामुहिक प्रथा आयोजित करने का संकल्प लेते हुए समाज के अन्य लोगों से भी भविष्य में ऐसे आयोजनों पर इस तरह का योगदान देने की बात कही गई। इस तरह के सामाजिक पहल की सर्वत्र लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
सलग्न- फोटो-

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ8 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ8 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ8 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ8 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!