Connect with us

झाबुआ

जन्मदिन को यादगार बनाए , वृक्ष लगाए :- डीआईजी (होमगार्ड) महेशचंद जैन

Published

on

झाबुआ – ऐसे बहुत ही कम अधिकारी या कर्मचारी होते हैं जो अपनी शासकीय ड्यूटी का भी पूर्ण निर्वहन करते हैं और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजनों को जागरूक भी करते हैं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को सार्थक रूप से देखना है तो आप इन आईपीएस से मिलिए। झाबुआ में हाथीपावा की बंजर पहाड़ी को हराभरा कर उसे पर्यटन स्थल में बदलने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वे हैं डीआईजी होमगार्ड महेशचंद जैन। अपने झाबुआ कार्यकाल के दौरान पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने झाबुआ में आमजन को पौधारोपण के लिए जागरूक भी किया तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश भी दिया । अपने कार्यकाल के दौरान शहर की जनता से अपील भी की थी कि जन्मदिन को यादगार बनाना है तो वृक्ष लगाए । यह भी संदेश दिया कि वृक्ष लगाकर आपको भूलना नहीं है समय-समय पर पानी देकर इसे सहेजना भी है । उन्होंने अपने झाबुआ कार्यकाल के दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर व जिला प्रशासन से सहयोग प्राप्त कर हाथी पावा की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण को लेकर काफी प्रयास किए थे । उन्ही के प्रयासों से हाथीपावा पर चारों और हरियाली ही हरियाली है । उनके इन प्रयासों को लेकर शहर की जनता उन्हें आज भी याद करती है । आज उनका जन्मदिन है और इस दिन भी उन्होंने अपने जन्मदिन पर इंदौर में स्थिर एसडीईआरएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में अलग अलग प्रजाति के 70 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर उन्होंने यही संदेश दिया कि –
“जन्मदिन को यादगार बनाएं, वृक्ष लगाए,, स्मृति को अमर बनाएं, वृक्ष लगाए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!