सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियां विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती हैं : श्री कुमावत
रतलाम 09 मई 2023/ विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियां ना केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती हैं अपितु राष्ट्र प्रेम की भावना भी जागृत करती हैं जो देश के विकास में सहायक सिद्ध होती है। यह बात उत्कृष्ट विद्यालय विद्यालय में 10 दिवसीय सतत एवं व्यापक अधिगमन व मूल्यांकन के उदघाटन के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने कही।
श्री सी.एल. सलित्रा ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा किया गया नवाचार से उनकी स्वयं की भी प्रगति सम्भव होती हैं और विद्यार्थियों में भी नया आत्मविश्वास उत्पन्न होता हैं। नोडल अधिकारी श्री अशोक लोढ़ा ने कहा कि प्रशासन द्वारा किया गया यह कार्य विद्यार्थियों को सही दिशा में ले जाने वाला कदम है। भोपाल से आये अधिकारी श्री राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर के प्रथम दिन शिक्षक एवं प्राचार्य के लिए लेखन कौशल, प्रश्नोत्तरी, लोकगीत, निबंध स्पर्धा, प्राथना सभा जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें श्री जितेन्द्र जोशी, श्री मुकेश खराड़ी, श्री संजय शर्मा, श्री प्रकाश पंचोली, श्री मुकेश डामोर, श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापति, अर्चना टांक, श्री अर्पित जैन विजेता रहे।
शिविर का प्रारंभ अतिथि ने सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । शिविर 18 मई तक चलेगा जिसमें जिले के 300 से अधिक प्राचार्य व शिक्षक भाग ले रहे है। शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री समरथ सिंह भूरिया, ममता अग्रवाल, अनिता सागर, शशिकला रावल, श्री आर. एन. केरावत, श्री गोपाल वर्मा,विनीता ओझा, श्री अशोक बंसल, सरोज शर्मा, आरती सिसोदिया, नीलू वर्मा, श्री कमल सिंह राठौड़, अनसूइया पिपरिवाल, श्री बाबुलाल राठौड़, श्री संतोष अधिकारी, मधु परिहार, श्री ललित मेहता, रितेश कुमार उपस्थिति थे। संचालन विनीता ओझा ने किया।
लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम स्कीम अन्तर्गत होगी अधिवक्ताओं की भर्ती
रतलाम 09 मई 2023/ जिला विधि सेवा प्राधिकरण में लीगल एण् डिफेंस काउंसिल स्कीम अन्तर्गत अधिवक्ताओं की भर्ती होगी। इसके लिए छह पद स्वीकृत किए गए हैं। पूर्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब व निर्धन लोगों को वकील मुहैया कराए जाते थ्ो, इनके स्थान पर संविदा पर अधिवक्ताओं को रखा जाएगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर प्रदेश के 31 जिलों में लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेंस एवं असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल के पद स्वीकृत किए गए हैं जो पूर्णतः संविदा आधार पर हैं। रतलाम जिल्ो में एक पद चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल, दो पद डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल तथा तीन पद असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल हेतु स्वीकृत किए गए हैं।
इन पदों पर अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 27 मई शाम 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम में आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन का प्रारुप म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम में सम्पर्क किया जा सकता है।
अपडेट डाक्यूमेंट की नई सुविधा विकसित
रतलाम 09 मई 2023/ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की अधिसूचनानुसार प्रत्येक आधार नम्बर धारक जिसने आधार के लिए नामांकन की तारीख से 10 वर्ष पूरा होने पर आधार नामांकन एवं अद्यतन यथा विनिर्दिष्ट पहचान पत्र के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) को जमा कर न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों का अप्डेशन करना है, ताकि उनके आधार की सुरक्षित जानकारी को अनवरत सुनिश्चित किया जा सके।
जिला ई-गवर्नेस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में आधारधारकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अपडेट डाक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की है। इस सुविधा को नागरिक आनलाईन एक्सेस कर 30 जून तक डाक्यूमेंट को निःशुल्क अपडेट किया जा सकता है। यह नई सुविधा आधारधारकों को इनके आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त रहवासी आधार सेंटर पर जाकर भी डाक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं जिसका शुल्क 50 रुपए देय है।