Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया जनसेवा शिविर 2.0 का भव्य शुभारंभ साथ ही 322 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन ओर लोकार्पण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम के चित्र ।



अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे , प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का प्रथम चरण चलाया गया था, जिसमें अधिकारियों द्वारा गाँव-गाँव, वार्ड- वार्ड जाकर जनता के कार्य किए और पात्र लोगों को शासकीय योजनओं से जोड़ा। इस दौरान प्रदेश में 83 लाख नए हितग्राहियों के नाम विभिन्न योजनाओं में जोड़े गए , मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। अधिकारी और जन-प्रतिनिधि गाँव-गाँव जाएंगे और जनता के कार्य करेंगे। आगामी 16 मई से 31 मई तक पूरे प्रदेश में की हर पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा , मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अलीराजपुर जिले के जोबट में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही 332 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किये , मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना में अगले माह की 10 तारीख से प्रत्येक माह बहनों को 1000 रूपये महीने उनके खातों में दिए जाएंगे। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी बढ़ा कर 1000 रूपए कर दी जाएगी। अब बूढ़ी सास और बहू दोनों को 1000 रूपये महीने मिलेंगे। गरीब किसान पति को भी वर्ष में 10 हजार किसान सम्मान निधि एवं किसान-कल्याण योजना से दिये जायेंगे। सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन, मकान, दवाएँ उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में गरीबों को मकान बनाने के लिए के लिए प्लॉट दिए जा रहे हैं , मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनकी उच्च शिक्षा और उसके बाद उनके रोजगार की व्यवस्था भी कर रही है। मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की फीस सरकार भरवा रही है। प्रदेश में आगामी 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पढ़े-लिखे युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना में 8 हजार रूपये प्रति माह दिए जाएंगे। उन्हें अपना स्व-रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में एक लाख से 50 लाख रूपये तक का ऋण दिलवाया जाएगा, जिसकी गारंटी सरकार देगी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अलीराजपुर जिले में पानी की समस्या के समाधान के लिए अलीराजपुर से जोबट तक नर्मदा का पानी लेकर आएंगे। क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। जिले में हाल ही में 22 रोड, 12 बेराज और 5 सीएम राइज स्कूल बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जोबट नगर पालिका के विकास के लिए 2 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की। साथ ही जोबट सिविल अस्पताल का नाम अमर शहीद छीतू किरार के नाम पर रखे जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पुराने पंचायत भवन कार्यालय एवं परिसर को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा , म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि वकील सिंह ठकराला, विधायक जोबट प्रतिनिधि श्री विशाल रावत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संतोष मकू परवाल, प्रभारी मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा युवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर निशांत खरे भी उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ4 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ4 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ4 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ5 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!