Connect with us

झाबुआ

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में 10 हजार से भी अधिक हितग्राही लाभान्वित किए गए

Published

on

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में 10 हजार से भी अधिक

हितग्राही लाभान्वित किए गए

रतलाम 11 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में दूसरे दिन तक जिले में 10 हजार 324 हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं। अभियान के बारे में आमजन को जानकारी मिलने पर लाभ लेने के लिए कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अभियान की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार शिकायतों आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण अभियान में किया जाएगा।

आलोट की जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय एवं तहसील में अविवादित नामांतरण बंटवारा, चालू खसरा खतौनी, नक्शा, जाति प्रमाण पत्र तथा ईडब्ल्यूएस पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाओं के कुल 4012 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण कर दिया गया। सैलाना तहसील के ग्राम करिया की अनुराधा पाटीदार ने नामांतरण के लिए आवेदन किया था। सैलाना तहसीलदार द्वारा आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर दी। आवेदक को नामांतरण आदेशों, खसरे की नकल प्रदान कर दी गई।

रतलाम ग्रामीण तहसील में प्रथम दिवस से ही आमजन को प्रदान की जाने वाली राजस्व एवं सामान्य प्रशासन की विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। शुरुआती तैयारी के साथ ही तहसील कार्यालय को चालू खसरा खतौनी, नक्शा, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र तथा अन्य चिन्हित सेवाओं के 3081 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण कर दिया गया। प्रकाश नंदराम को जाति प्रमाण पत्र मिला तो दीपक शर्मा निवासी नामली को अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का लाभ अभियान में मिला।

जिला परिवहन कार्यालय बना रहा है लर्निंग लाइसेंस

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय कैंप आयोजित कर रहा है जिनमें लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। गुरुवार को रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कैंप आयोजित हुआ। इस दौरान 67 विद्यार्थियों के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाए गए । जिला परिवहन जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी और कॉलेज के प्राचार्य श्री वाई. के. मिश्रा उपस्थित थे। अपने लिए लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण होने पर विद्यार्थी बहुत खुश थे, शासन को धन्यवाद दे रहे थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

भारत का एक सरकारी स्कूल विश्व के टॉप- 3 स्कूल में शामिल सीएम राइस स्कूल के नवाचार अनुकरणीय कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप

झाबुआ12 hours ago

स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों को उच्च पद प्रभार अतिथि शिक्षकों की पूर्ति के लिये भी पारदर्शी तरीके से की जा रही कार्यवाही*****जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये मिलेगी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल

बड़वानी13 hours ago

जशन ए शाने रिसालत कान्फ्रेंस 24 को

झाबुआ14 hours ago

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

थांदला14 hours ago

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दशहरा मैदान थांदला में मानव श्रृंखला एवं स्वच्छता शपथ संपन्न की गई

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!