Connect with us

RATLAM

आलोट से पंजाब में बेचने के लिए अफीम लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार

Published

on

आलोट से पंजाब में बेचने के लिए अफीम लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार

आलोट~~ पुलिस ने आलोट रेलवे स्टेशन के पास से बाइक पर अफीम लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सात किलो अफीम जब्त की है। आरोपित युवक उक्त अफीम बेचने के लिए पंजाब ले जाने वाला था। वह अफीम किसे देने जा रहा था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। आलोट थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित 30 वर्षीय वासुदेव पाटीदार पुत्र रामेश्वर पाटीदार निवासी ग्राम उपरवाड़ा थाना पिपलौदा बड़ी मात्रा में अफीम लेकर ट्रेन से पंजाब जाने के लिए आलोट रेलवे स्टेशन पर आने वाला है। सूचना पर टीम गठित कर रेलवे स्टेशन के आसपास वाहनों की चेकिंग के लिए लगाई गई। कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन के पीछे मीणा कालोनी में कालिका माता मंदिर के पास वासुदेव पाटीदार बाइक (एमपी-43/डीआर-1346) पर रखी टाट की बाेरी के साथ दिखाई दिया। हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर बोरी के अंदर प्लास्टिक की बाल्टी में सात किलो अफीम पाई गई। बाइक, अफीम, बाल्टी आदि जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रिश्तेदार से लाया था, 15 तक पुलिस रिमांड पर
पूछताछ में वासुदेव पाटीदार ने उक्त अफीम अपने रिश्तेदार आरोपित भेरूलाल पाटीदार पुत्र रामलाल पाटीदार निवासी ग्राम रोजाना थाना ओद्योगिक क्षेत्र जावरा से खरीदकर लाना बताया। उसने यह भी बताया कि अफीम बेचने के लिए वह पंजाब जाने के लिए आलोट रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठने वाला था।उसे एक वर्ष पहले जावरा पुलिस ने भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी किया था। भेरूलाल की तलाश में दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला, उसकी तलाश की जा रही है। वासुदेव पाटीदार को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगा गया। न्यायालय ने उसे 15 मई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं।( सौजन्य से दैनिक नई दुनिया)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!